• Tue. Apr 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Csk Vs Rcb Ipl Live Score: Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bangalore Match Scorecard Updates In Hind – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 28, 2025


08:07 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: सीएसके को दूसरी सफलता

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया है। पडिक्कल तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने कोहली के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन अश्विन ने गायकवाड़ के हाथों कैच कराकर पडिक्कल की पारी का अंत किया। पडिक्कल 14 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 77 रन बनाए हैं। 

08:05 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: पडिक्कल की शानदार बल्लेबाजी

पहला झटका लगने के बावजूद देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी की रन गति धीमी नहीं पड़ने दी है और शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है। चेन्नई को फिल सॉल्ट के रूप में पहली सफलता मिली जिन्हें नूर की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया। आरसीबी ने सात ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। 

07:54 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: आरसीबी को लगा पहला झटका

फिल सॉल्ट के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा है। सॉल्ट तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर आगे बढ़ने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए। धोनी ने एक बार फिर बिजली की रफ्तार से स्टंप किया और सॉल्ट को चौंका दिया। सॉल्ट 16 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। 

07:44 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: आरसीबी की तेज शुरुआत

सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने तेज शुरुआत की है और टीम का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 32 रन हो गया है। आरसीबी के लिए कोहली और सॉल्ट की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

07:32 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: आरसीबी की पारी शुरू

सीएसके के खिलाफ आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट के साथ विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। सीएसके ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

07:06 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: दोनों टीमों की प्लइंग-11

आरसीबीः विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। 

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रासिख डार सलाम, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

सीएसकेः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद। 

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद। 

07:01 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: चेन्नई ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उसने नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को मौका दिया है। आरसीबी ने भी एकादश में एक बदलाव किया है और राशिख की जगह भुवनेवश्वर कुमार की वापसी हुई है। 

06:30 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: चेन्नई के स्पिनर्स की तिकड़ी से रहना होगा सावधान

चेन्नई के पास अनुभवी रवींद्र जडेजा हैं जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं जबकि पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी के जरिए उन्होंने अपने ‘पुराने खिलाड़ी’ रविचंद्रन अश्विन को टीम के साथ जोड़ा है। टीम ने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को भी टीम में शामिल किया है और इस तिकड़ी ने कुछ दिन पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई के खिलाफ तीनों ने मिलकर 11 ओवर फेंके और 70 रन देकर पांच विकेट लिए।

06:17 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: विराट को छोड़कर आरसीबी में सभी नए खिलाड़ी शामिल

आरसीबी की मौजूदा टीम में सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे और अब वह दूसरी बार सुपरकिंग्स के किले को भेदना चाहेंगे। हालांकि आरसीबी की राह आसान नहीं होगी। हमेशा की तरह चेन्नई की टीम स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने घरेलू मैचों में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी।

06:13 PM, 28-Mar-2025

CSK vs RCB Live: आरसीबी की नजरें 17 साल सूखा समाप्त करने पर

आरसीबी और सीएसके के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा। इस मैच में आरसीबी की नजर चेपॉक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने पर टिकी होंगी। आरसीबी ने सीएसके को यहां सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में।

By admin