08:03 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा
चेन्नई का तीसरा विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में गिरा। उन्हें पैट कमिंस ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। वह 19 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस पहुंचे हैं। उनका साथ देने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर मौजूद हैं।
07:56 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: 39 पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा
चेन्नई को दूसरा झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने सैम करन को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए हैं।
07:31 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई ने पहली गेंद पर गंवाया पहला विकेट
चेन्नई ने पहली गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। मोहम्मद शमी ने शेख रशीद को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब क्रीज पर सैम करन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए आयुष म्हात्रे क्रीज पर मौजूद हैं।
07:08 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।
07:07 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: धोनी खेल रहे 400वां टी20 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। धोनी का यह 400वां टी20 मुकाबला है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 25वें खिलाड़ी हैं। अब तक 24 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने करियर 400 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं। धोनी 400 टी20 मुकाबला खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली इस प्रारूप में 400 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले भारतीय का रिकॉर्ड रोहित के नाम है जिन्होंने अबतक 456 टी20 मैच खेले हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर कार्तिक हैं जिन्होंने 412 मैच और तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 407 मैच खेले हैं। अब इस सूची में धोनी का भी नाम जुड़ गया है।
07:01 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: हैदराबाद ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। रचिन रवींद्र और विजय शंकर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और दीपक हुड्डा को मौका मिला है।
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @ChennaiIPL in Chennai.
Updates ▶️ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/6F1msvgrGA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
06:40 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: कोच ने भी जताई नाराजगी
सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने भी स्वीकार किया है कि उनके बल्लेबाज साझेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं। विटोरी ने कहा- जब हेड और अभिषेक सफल नहीं होते हैं, तो यह अन्य बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है। इस सत्र में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हमें अच्छी साझेदारियां निभाने की जरूरत है।
06:39 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: अभिषेक और ट्रेविस की जोड़ी रही फ्लॉप
सनराइजर्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उसकी टीम ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अपनी अति आक्रामकता भारी पड़ने लगी। पिछले सत्र में उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी इस बार नहीं चल पा रही है जिससे टीम के मध्य क्रम की कलई भी खुल गई है। उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
06:39 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस पर रहेंगी नजरें
महेंद्र सिंह धोनी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वापसी हुई है और घुटने की परेशानी के बावजूद कप्तान के रूप में उनके फैसले काफी मायने रखते हैं। डेथ ओवरों की उनकी बल्लेबाजी तथा मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिए जाने वाले फैसले टीम को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। चेन्नई के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का टीम से जुड़ना अच्छा संकेत है। इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। चेन्नई ने अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम से जोड़ा है।
06:38 PM, 25-Apr-2025
CSK vs SRH Live Score: सीएसके के बल्लेबाज नहीं कर सके प्रभावित
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग यहां की पिच को लेकर खुलेआम अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। यहां का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। चेन्नई का अपने मैदान से इतर और अन्य स्थानों पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है तथा उसने दूसरे मैदानों पर खेले गए चार मैच में से केवल एक मैच जीता है। इस बार उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तथा नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से उसकी समस्याएं बढ़ी हैं।