• Tue. Jan 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Darbhanga News In Hindi,पवन एक्सप्रेस की एक बोगी में फायर अलार्म बजने से मची अफरातफरी, सायरन सुन ट्रेन से कूदने लगे यात्री – pawan express fire alarm triggers panic passengers jump off train in darbhanga

Byadmin

Jan 13, 2025


दरभंगा: पवन एक्सप्रेस (11062) में दरभंगा के पास अचानक फायर अलार्म बजने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन में हुई। ट्रेन के B6 बोगी में अलार्म बजने के बाद थलवारा स्टेशन के पास ट्रेन रुक गई। डर के मारे कई यात्री ट्रेन से कूद गए। इससे पहले ट्रेन का इंजन मधुबनी के पास फेल हो गया था, जिसके बाद दूसरा इंजन लगाया गया। इसके बाद भी ट्रेन में बार-बार ACP (ऑटोमेटिक कंट्रोल पावर) यानी फायर अलार्म की समस्या आ रही थी। इस वजह से ट्रेन देरी से चल रही थी।

B6 बोगी में बजा फायर अलार्म, यात्रियों में हड़कंप, कई ट्रेन से कूदे

दरभंगा के पास थलवारा स्टेशन के नजदीक गुमटी संख्या 15 के पास B6 बोगी में फिर से फायर अलार्म बजने लगा। यह आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इस डर से कई यात्री ट्रेन से कूद गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अलार्म सिस्टम की जांच की। जांच के बाद पता चला कि सिस्टम में कोई खराबी नहीं थी, बल्कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अलार्म बज गया था। इंजीनियरों ने सिस्टम को ठीक किया और ट्रेन को फिर से रवाना किया गया।

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताई पूरी घटना

ट्रेन में सवार एक यात्री त्रिलोक नाथ राय ने बताया, ‘ट्रेन जयनगर से खुलकर दरभंगा के रास्ते जा रही थी। लहेरियासराय स्टेशन से खुलने से पहले एक अजीब तरह की आवाज आने लगी। यात्रियों को लगा कि ट्रेन के नीचे आग लगी है। कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। नीचे उतरकर देखा तो सब कुछ ठीक था। फिर ट्रेन चलने लगी तो अचानक फायर अलार्म बजने लगा। यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता होने लगी। ट्रेन थलवारा स्टेशन के पास 15 नंबर गुमटी पर अचानक रुक गई।’

Bihar Jharkhand News

एक अन्य यात्री छोटू कुमार ने बताया, ‘लगातार सायरन बजने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद बोगी से यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया। काफी देर बाद ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियर ने सायरन को ठीक किया, तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हो सकी।’

Bihar Jharkhand News

मामले पर क्या कहना है स्टेशन मास्टर का?

थलवारा स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार झा ने बताया, ‘स्टेशन से पहले ही किसी यात्री द्वारा चेन पुलिंग करने की जानकारी मुझे मिली है। हालांकि, उन्हें फायर अलार्म बजने की जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन पर नहीं है। इस कारण ट्रेन यहां नहीं रुकी।’

By admin