B6 बोगी में बजा फायर अलार्म, यात्रियों में हड़कंप, कई ट्रेन से कूदे
दरभंगा के पास थलवारा स्टेशन के नजदीक गुमटी संख्या 15 के पास B6 बोगी में फिर से फायर अलार्म बजने लगा। यह आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इस डर से कई यात्री ट्रेन से कूद गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अलार्म सिस्टम की जांच की। जांच के बाद पता चला कि सिस्टम में कोई खराबी नहीं थी, बल्कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अलार्म बज गया था। इंजीनियरों ने सिस्टम को ठीक किया और ट्रेन को फिर से रवाना किया गया।
ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताई पूरी घटना
ट्रेन में सवार एक यात्री त्रिलोक नाथ राय ने बताया, ‘ट्रेन जयनगर से खुलकर दरभंगा के रास्ते जा रही थी। लहेरियासराय स्टेशन से खुलने से पहले एक अजीब तरह की आवाज आने लगी। यात्रियों को लगा कि ट्रेन के नीचे आग लगी है। कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। नीचे उतरकर देखा तो सब कुछ ठीक था। फिर ट्रेन चलने लगी तो अचानक फायर अलार्म बजने लगा। यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता होने लगी। ट्रेन थलवारा स्टेशन के पास 15 नंबर गुमटी पर अचानक रुक गई।’
एक अन्य यात्री छोटू कुमार ने बताया, ‘लगातार सायरन बजने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद बोगी से यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया। काफी देर बाद ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियर ने सायरन को ठीक किया, तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हो सकी।’
मामले पर क्या कहना है स्टेशन मास्टर का?
थलवारा स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार झा ने बताया, ‘स्टेशन से पहले ही किसी यात्री द्वारा चेन पुलिंग करने की जानकारी मुझे मिली है। हालांकि, उन्हें फायर अलार्म बजने की जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन पर नहीं है। इस कारण ट्रेन यहां नहीं रुकी।’