• Fri. May 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Dave Bautista,बटिस्टा को अचानक से ये क्या हो गया! 143 KG से सीधे इतना हो गया वजन – dave bautistas journey from wwe to hollywood body transformation and a new identity in acting

Byadmin

May 23, 2025


नई दिल्ली: WWE के कई स्टार रेसलर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण काफी ज्यादा मशहूर हुए हैं। ऐसे ही एक WWE स्टार हैं डेव बटिस्टा। डेव बटिस्टा ने बहुत वजन कम किया और अपनी बॉडी को पूरी तरह से बदल दिया। हालांकि अब उन्होंने WWE को छोड़ दिया है और एक्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने अपनी बॉडी को अपने एक्टिंग करियर के हिसाब से ढाला है। बटिस्टा ने अपनी फिटनेस और लुक में काफी बदलाव किए हैं।

फिल्म जगत में भी कर रहे कमाल

डेव बटिस्टा, जिन्हें WWE में द एनिमल के नाम से जाना जाता था अब एक एक्टर बन गए हैं। WWE में वो अपनी ताकतवर बॉडी के लिए जाने जाते थे। लेकिन एक्टिंग में आने के बाद उन्होंने अपने शरीर में बदलाव किया है। बटिस्टा अब पूरी तरह से एक्टिंग में ध्यान दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी बॉडी को अपने रोल के हिसाब से बदला है। पहले वो पहलवान थे, इसलिए उनकी बॉडी में काफी ज्यादा वजन था।

बटिस्टा ने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कई फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसका मतलब है कि वो अब सिर्फ रेसलर नहीं, बल्कि एक जाने-माने एक्टर भी हैं। WWE के रिंग में बटिस्टा एक डरावने पहलवान थे। उन्होंने अपनी बॉडी को पतला और फिट इसलिए भी बनाया है, ताकि वो अलग-अलग तरह के रोल कर सकें।

अब कितना है बटिस्टा का वजन

बटिस्टा का WWE करियर बहुत शानदार रहा। वो चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और दो बार WWE चैंपियन रहे हैं। उन्होंने कुल 507 दिनों तक ये टाइटल अपने पास रखा, जो कि एक रिकॉर्ड है। इसका मतलब है कि वो WWE के बहुत बड़े स्टार थे। बटिस्टा ने कहा था कि’मैंने WWE को छोड़ दिया है क्योंकि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहता था।’ इसका मतलब है कि उन्होंने सोच-समझकर WWE को छोड़ा और एक्टिंग को चुना। बटिस्टा का वजन पहले 315 पाउंड यानी कि 143 किलो था, लेकिन अब वह सिर्फ 240 पाउंड यानी कि 108 किलो के हैं। उन्होंने लगभग 32 किलो वजन कम किया है। जोकि काफी ज्यादा है।

By admin