David Beckham Video:बेकहम ने मुंबई में नन्हे गोलकीपर को इस तरह छकाया, गोल दागने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी – David Beckham Goes Viral In Mumbai: Tricks Young Goalie, Scores And Apologises With Folded Hands
मुंबई दौरे पर आए फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक नन्हे गोलकीपर के साथ मजेदार फुटबॉल मुकाबला करते नजर आते हैं। वीडियो में बेकहम एक मैदान में कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए दिखे। बेकहम अकेले सभी बच्चों को चकमा देते हुए और अपनी शानदार ड्रिब्लिंग स्किल से चौंकाते हैं। आखिर में वह शानदार गोल दागते हैं।
इसके बाद वह मुस्कुराते हुए बच्चों से हाई फाइव करते दिखते हैं। फिर वह हाथ जोड़कर नन्हे गोलकीपर से मजाकिया अंदाज में माफी मांगते हैं और फिर उससे हाई फाइव करते हैं। इस प्यारे पल को देख फैन्स कमेंट्स में उन्हें जेंटलमैन और दिल जीतने वाला खिलाड़ी कह रहे हैं। भारत में बेकहम की यह यात्रा लगातार चर्चा में बनी हुई है और उनके हर पोस्ट पर भारी प्रतिक्रिया मिल रही है।
फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम इन दिनों यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत भारत दौरे पर हैं और यह यात्रा उनके लिए यादगार पलों से भरी हुई है। बेकहम ने इंस्टाग्राम पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। इनमें उन्होंने भारतीय परंपरा, भोजन और लोगों की गर्मजोशी भरे स्वागत की खुलकर सराहना की है। उनके पोस्ट न सिर्फ भारतीय संस्कृति के प्रति उनके अनुभवों को दर्शा रहे हैं, बल्कि देशभर में उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह और गर्व भी बढ़ा रहे हैं।
3 of 5
बेकहम ने साझा किए खूबसूरत पल
– फोटो : Instagram
एक वीडियो में वह पारंपरिक स्वागत के दौरान आरती और फूलों की वर्षा के बीच मुस्कुराते नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘आप सभी की मेहमाननवाजी ने दिल छू लिया… पारंपरिक स्वागत के लिए धन्यवाद। दाल की चाट बनाना सीखना मेरे लिए एक नया और मजेदार अनुभव रहा। मुंबई में मैं कुछ बेहद खूबसूरत यादें बना रहा हूं।’
स्कूल का दौरा, बच्चों संग बैठकर की पढ़ाई और बातचीत
भारत यात्रा में बेकहम सिर्फ फुटबॉल ही नहीं, बल्कि शिक्षा अभियानों से भी जुड़ रहे हैं। यूनिसेफ इंडिया के तहत भारत दौरे पर आए बेकहम ने एक स्कूल विजिट की तस्वीरों भी साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘भारत में /यह दिन बेहद खास रहा। वापस स्कूल जाने और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुशी मिली। ये अनुभव बेहद मजेदार और यादगार था।’
5 of 5
बेकहम ने साझा किए खूबसूरत पल
– फोटो : Instagram
तस्वीरों में बेकहम जमीन पर बैठकर बच्चों से बातचीत करते और क्लासरूम के अंदर भी बच्चों से बात करते और उन्हें एक्सरसाइज कराते दिखे। बेकहम बच्चों के सामने फुटबॉल से करतब भी दिखाया। वहीं, वह स्कूल कैंपस में सभी स्कूली बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।