• Sun. Apr 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Dc Vs Csk  Iplscore: Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 5, 2025


07:14 PM, 05-Apr-2025

CSK vs DC Live Score: दिल्ली की लगातार तीसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 25 रनों से हराया। दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है और आईपीएल 2025 में उसका अजेय अभियान जारी है। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। सीएसके की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ भी हार मिली थी। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 74 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी की और 54 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए, जबकि धोनी 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने दो विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले। 

चेन्नई का शीर्ष क्रम इस मैच में एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका। सीएसके के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शिवम दुबे ने 18 रन, डेवोन कॉनवे ने 13, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पांच और रचिन रवींद्र ने तीन रन बनाए। 

06:56 PM, 05-Apr-2025

CSK vs DC Live Score: विजय शंकर ने जड़ा पचासा

विजय शंकर ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 17 ओवर के बाद स्कोर 117/5 है।

06:51 PM, 05-Apr-2025

CSK vs DC Live Score: 16 ओवर के बाद स्कोर 112/5

विजय शंकर 48 और धोनी 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 16 ओवर के बाद स्कोर 112/5 है। टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है।

06:45 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: सीएसके का स्कोर 100 के पार

सीएसके का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है और क्रीज पर विजय शंकर के साथ धोनी मौजूद हैं। दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 106 रन बनाए हैं। 

06:27 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: जडेजा पवेलियन लौटे

दिल्ली के खिलाफ सीएसके की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है और उसने 74 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। जडेजा को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। जडेजा तीन गेंदें खेलकर दो रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी उतरे हैं। 

06:20 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: सीएसके को चौथा झटका

विपराज निगम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शिवम दुबे को आउट कर सीएसके को चौथा झटका दिया। शिवम 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। 

06:17 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: सीएसके का स्कोर 50 के पार

दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद उसकी पारी धीमी पड़ गई है। सीएसके ने नौ ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 59 रन बनाए हैं और उसे अभी 66 गेंदों पर 125 रन बनाने हैं। 

06:00 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: कॉनवे पवेलियन लौटे

विपराज निगम ने डेवोन कॉनवे को आउट कर सीएसके को तीसरा झटका दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। कॉनवे 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। सीएसके ने इम्पैक्ट सब के तौर पर शिवम दुबे को उतारा है जो मथीशा पथिराना की जगह आए हैं। 

05:45 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: कप्तान ऋतुराज आउट

चेन्नई को ऋतुराज के रूप में दूसरा झटका लगा। दिल्ली के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने 20 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। 

05:40 PM, 05-Apr-2025

DC vs CSK Live Match: csk को पहला झटका

चेन्नई को 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रचिन रवींद्र तीन रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल डेवन के साथ कप्तान ऋतुराज क्रीज पर हैं।

By admin