07:53 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: गुजरात की हालत खरबा
गुजरात की हालत खस्ता नजर आ रही है। 20 के स्कोर पर टीम ने चार विकेट खो दिए हैं। शिखा पांडे ने पांचवें ओवर में उन्हें दो झटके दिए। पहले उन्होंने बेथ मूनी को अपना शिकार बनाया, इसके बाद अगली गेंद पर काश्वी गौतम को निकी प्रसाद के हाथों कैच कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। फिलहाल क्रीज पर एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन मौजूद हैं।
07:47 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
गुजरात को दूसरा झटका भी मारिजन कप ने दिया। उन्होंने फीबी लिचफील्ड को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एश्ले गार्डनर उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/2 है।
07:43 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर मारिजन कप ने दिया। उन्होंने हरलीन देओल को सारा ब्राइस के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना सकीं।
07:31 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: गुजरात की पारी शुूरू
गुजरात जायंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। बेथ मूनी और हरलीन देओल सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी हैं।
07:04 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजन कप, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, तितास साधु, मिन्नू मणि।
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, फीबी लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह।
07:02 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने तितास साधु को अरुंधति रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया है।
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bowl against @Giant_Cricket
Updates ▶️ https://t.co/lb33BTx583#TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/yvt0EecSLY
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2025
06:55 PM, 25-Feb-2025
DC W VS GG W Live Score: गुजरात की हालत खस्ता, 41 पर गंवाया पांचवां विकेट, गार्डनर तीन रन बनाकर आउट
WPL Live Cricket Score, DC vs GG Women’s Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।