• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Dc Vs Gt Live Cricket Score Delhi Capitals Vs Gujarat Titans Ipl 2025 60th Match Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 18, 2025


11:05 PM, 18-May-2025

DC vs GT Highlights: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। अब चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित ओवर में एक भी विकेट गंवाए बगैर 205 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और अंत तक लय बरकरार रखी। दोनों के बीच 205 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यह किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा निभाई गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गिल और सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में 210 रन की साझेदारी निभाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 

10:59 PM, 18-May-2025

DC vs GT Highlights: साई सुदर्शन ने 56 गेंदों में जड़ा शतक

साई सुदर्शन ने 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 

10:36 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: साई सुदर्शन के बाद शुभमन ने जड़ा पचासा

शुभमन गिल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिल्ली को अभी भी पहले विकेट का इंतजार है।

10:18 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में जड़ा पचासा

साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 82/0 है।

10:04 PM, 18-May-2025

पावरप्ले समाप्त हुआ

गुजरात की अच्छी शुरुआत हुई है। साई सुदर्शन 44 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 59/0 है।

09:40 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: गुजरात की पारी शुरू

गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

09:19 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: दिल्ली की पारी समाप्त

दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। उनके लिए राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

09:11 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: 60 गेंदों में केएल राहुल ने जड़ा शतक

केएल राहुल ने 60 गेंदों में शतक जड़ा। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक है।

08:59 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: दिल्ली को तीसरा झटका

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल्ली को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं।

08:38 PM, 18-May-2025

DC vs GT Live Score: दिल्ली को 106 पर दूसरा झटका

साई किशोर ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। वह 30 रन बना पाए। अब क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं।

By admin