07:57 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: 44 पर दिल्ली को दूसरा झटका
दिल्ली को दूसरा झटका करुण नायर के रूप में लगा। उन्हें यश दयाल ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना सके। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आए हैं।
07:49 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: 33 पर दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका जोश हेजलवुड ने दिया। उन्होंने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। वह 11 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए करुण नायर आए हैं।
07:35 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है। अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।
07:06 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
07:02 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि जैकब बेथेल की वापसी हुई है। फिल सॉल्ट इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि फाफ डुप्लेसिस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
06:40 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: डुप्लेसिस पुरानी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं
जेक-फ्रेजर मैकगर्क को बाहर करने के बाद से दिल्ली केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है तथा पूरी संभावना है कि अभिषेक पोरेल और करुण नायर ही पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि, फाफ डुप्लेसिस ने नेट्स सेशन में हिस्सा लिया था और अगर वह खेले तो पोरेल के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। डुप्लेसिस पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान थे और ऐसे में वह रणनीति बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
06:39 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: अक्षर और क्रुणाल में कौन जिताएगा टीम को?
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। भले ही उन्होंने चोट के कारण प्रतियोगिता में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने ओवरों का पूरा कोटा पूरा किया जो टीम के लिए एक और सकारात्मक संकेत है। क्रुणाल पांड्या आरसीबी के लिए इसी तरह की भूमिका निभाएंगे। नौ मैचों में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
06:38 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: कुलदीप और सुयश में भी मुकाबला
अगर स्पिन विभाग की बात करें तो दिल्ली के कुलदीप यादव ने पूरे आईपीएल में बीच के ओवरों में अपनी गुगली से बल्लेबाजों को परेशान किया है और विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आठ मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 6.50 रन प्रति ओवर की किफायती दर से रन दिए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा ने भी आरसीबी की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्थानीय परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं जिसका फायदा वह दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ उठाना चाहेंगे।
06:36 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: हेजलवुड-स्टार्क के बीच दिखेगी टक्कर
हेजलवुड टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 19वें ओवर में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके हमवतन स्टार्क भी प्रभाव छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। संयोग से उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसे देखते हुए कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि दोनों के बीच अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए जबरदस्त टक्कर दिखेगी।
06:35 PM, 27-Apr-2025
DC vs RCB Live Score: कोहली और राहुल में होगी जंग
इस मैच में भारत के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी आकर्षण का केंद्र होंगे। ऑस्ट्रेलिया के दोनों तेज गेंदबाज हेजलवुड और स्टार्क पहले ही दिखा चुके हैं कि वे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए कितना महत्व रखते हैं।