![Rajnath Singh: फिजी-दक्षिण सूडान के समकक्षों से मिले रक्षा मंत्री, रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की Defence Minister Rajnath Singh meets counterparts from Fiji and South Sudan in Bengaluru](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/10/faja-ka-samakakashha-paya-takathaaathaaa-oura-thakashhanae-sadana-ka-samakakashha-lfatanata-janaral-cal-thana-ja-blka-sa-malta-ra_9438532c93fc8cd004069456eb43b98e.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
फिजी और दक्षिण सूडान के समकक्ष से मुलाकात करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : X@@rajnathsingh
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ओशियानियाई देश फिजी के समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर भी सहमति जताई। यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2025 के दौरान बंगलूरू में हुई। इसके अलावा, उन्होंने उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की।