• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Dehradun Accident High Speed Luxury Car Crushed People Four Died There Was No Light At The Accident Spot – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 13, 2025


loader


दिन भर के हारे थके चार मजदूर घर को लौट रहे थे कि इसी बीच अंधेरी राह में पीछे से आई मौत ने उन पर झपट्टा मार दिया। इससे पहले कि कोई उन्हें वहां से उठाता सिस्टम के इस घुप अंधेरे में उनके जीवन की लौ बुझ चुकी थी। 

दरअसल जिस जगह हादसा हुआ वहां पर दूर दूर तक रोशनी का कोई नामों निशान नहीं है। मसूरी डाइवर्जन से लेकर राजपुर के तिराहे तक का यह रास्ता पुराने पेड़ों से ढका है। इनसे दुबकाकर कुछ स्ट्रीट लाइट भी लगी हैं। मगर महीनों से इनमें से किसी में रोशनी का प्रस्फुटन नहीं होता है।

सड़क किनारे बने बंगले और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर टंगे कुछ बल्ब ही इस जगह रास्तों का अंदाजा लगाने का प्रयास करते हैं। अब यहां पर अंधेरा क्यों है इसका जवाब रात तक तो किसी के पास नहीं था।  




Trending Videos

Dehradun Accident high speed luxury car crushed people four died There was no light at the accident spot

2 of 5

एसएसपी अजय सिंह
– फोटो : माई सिटी रिपोर्टर


हालांकि , इतने बड़े हादसे के बाद क्या कारगुज़ारी रोशनी को। लेकर होती है। यह आने वाला वक्त ही बताएगा।


Dehradun Accident high speed luxury car crushed people four died There was no light at the accident spot

3 of 5

देहरादून में कार की टक्कर से चार लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला


कार की गति ज्यादा थी यह इसके परिणामों से पता चल रही है। मगर चालक को सड़क किनारे क्यों क्या कुछ नहीं दिखा इसमें अंधेरे का भी बहुत बड़ा रोल माना जा रहा है।


Dehradun Accident high speed luxury car crushed people four died There was no light at the accident spot

4 of 5

हादसे में घायल
– फोटो : माई सिटी रिपोर्टर


सड़क किनारे चल रहे लोगों का चालक को पता नहीं चला या फिर सब नशे थे इस बात का भी पता चालक के पकड़े जाने के बाद चल सकेगा। 

ये भी पढ़ें…देहरादून में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत; दो घायल


Dehradun Accident high speed luxury car crushed people four died There was no light at the accident spot

5 of 5

घटनास्थल
– फोटो : माई सिटी रिपोर्टर


जिस जगह हादसा हुआ वह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है इसकी बाकायदा एक तख्ती भी सड़क किनारे लगी है।  लेकिन ये तख्ती रोशनी हो तो किसी को दिखे। ठीक इसी तख्ती के सामने यह हादसा हुआ। नियमानुसार अब यह स्थान ब्लैक स्पॉट के तौर पर घोषित हो जाएगा। लेकिन इसका सुधार कब होगा और कितनी जान इसमें जाएंगी यह भी आने वाला वक्त तय करेगा।


By admin