• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी का क्या-क्या दांव पर लगा है?

Byadmin

Feb 6, 2025


बीजेपी समर्थक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा की जीत का जश्न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता.

दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 से क़रीब 13 साल पहले दो नेता दिल्ली जीतने की तैयारी कर रहे थे. एक बतौर राज्य दिल्ली को जीतना चाहते थे और दूसरे बतौर राजधानी.

सितंबर, 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया. इस घोषणा के तीन महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने थे.

विधानसभा चुनाव में साल भर पहले बनी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार लड़ने जा रही थी. जब नतीजे आए तो आम आदमी पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए 70 में से 28 सीट जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज़्यादा 31 सीट जीतीं लेकिन बहुमत के आंकड़े से पांच सीट कम रह गई.

कांग्रेस के समर्थन से अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने. विधानसभा चुनाव के चार महीने बाद लोकसभा चुनाव हुए. बीजेपी को पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने.

By admin