12:26 PM, 02-Feb-2025
Delhi Election:झुग्गीवासियों के लिए अरविंद केजरीवाल का संदेश
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मुझे झुग्गियों से बहुत सारे फोन आए हैं, उनकी (भाजपा) पार्टी घर-घर जाकर लोगों से कह रही है। 3000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग घर आकर वोटिंग करवा देगा। यह सुनकर मैं चौंक गया। यह आपको फंसाने की साजिश है। मैं आपका बड़ा भाई हूं, कल रात मुझे नींद नहीं आई। मेरा सुझाव है कि आप इस जाल में न फंसें, नहीं तो अगर आपने उन्हें वोट दिया और अपनी उंगली पर स्याही लगवाई तो वे आपके खिलाफ केस दर्ज कर आपको गिरफ्तार कर लेंगे। अगर वे आपको मुफ्त में पैसे दे रहे हैं, तो ले लें लेकिन उन्हें वोट न दें। अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई तो वे (भाजपा) झुग्गियों को हटा देंगे। मुंबई में, उन्होंने धारावी, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी को अपने एक दोस्त को दे दिया है।”
12:04 PM, 02-Feb-2025
Delhi Election: 1100 रुपये देकर वोट मांग रहे भाजपा उम्मीदवार: प्रियंका कक्कड़
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हमारे AAP के स्वयंसेवक बहुत जुनूनी हैं। पुलिस को थककर बैठना पड़ेगा मगर हम नहीं थकने वाले हैं। हमने भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ कई शिकायतें की हैं क्योंकि वे खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं और इनके बदले वोट मांग रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि भाजपा हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है।”
12:00 PM, 02-Feb-2025
Delhi Election: इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होना होगा: केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। इसलिए, पूरी भाजपा घबराई हुई है। लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है। पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होना होगा। दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। हम आज एक हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके, अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ होता है, तो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।”
11:32 AM, 02-Feb-2025
Delhi Chunav: भाजपा और अमित शाह पर बरसे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है और इस आंधी में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। अपनी हार सामने देख अमित शाह और भाजपा बौखला गए हैं और इन्होंने दिल्ली में गुंडागर्दी मचा दी है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दे दिए हैं कि भाजपा के गुंडों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।
11:32 AM, 02-Feb-2025
Delhi Chunav: हम इनके सामने न डरेंगे और न झुकेंगे: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा की। जिसके बाद सौरभ भारद्वाज ने बजट 2025 पर कहा, “आम आदमी को कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार का नुकसान बढ़ रहा है और सकल घरेलू उत्पाद घट रहा है। ऐसे में यह संभव ही नहीं है कि केंद्र सरकार आयकर राहत किसी को दे। पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम इनके सामने न डरेंगे और न झुकेंगे।”
11:30 AM, 02-Feb-2025
Delhi Election News: आम आदमी पार्टी और भाजपा पर ताहिर हुसैन का हमला
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने कहा, “एक बड़ी लंबी साजिश मुस्तफाबाद में देखने को मिल रही है। हमारी मुख्य विरोधी भाजपा चाहती है कि हम चुनाव प्रचार न कर पाएं। AAP उनसे भी ज्यादा कोशिश कर रही है कि हमारा चुनाव प्रचार न हो। कांग्रेस कहीं दौड़ में है ही नहीं। तीनों पार्टियां मुझे गालियां देती हैं तो अब जनता तय करे कि मैं कौन हूं और क्या हूं।”
10:54 AM, 02-Feb-2025
Delhi Election News: आज आरके पुरम में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे आरके पुरम में रैली करेंगे। दिल्ली चुनाव में प्रधानमंत्री की ये उनकी तीसरी रैली है। इससे पहले उन्होंने 30 जनवरी को द्वारका में और 29 जनवरी को करतार नगर में जनसभा की थी।
10:35 AM, 02-Feb-2025
Delhi Election News: इस बार बदलाव निश्चित है: योगेंद्र चंदोलिया
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “इस चुनाव को जीतने के लिए प्रधानमंत्री खुद दिल्ली में रैली को संबोधित करेंगे। हमारे सभी स्टार प्रचारक, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, हमारे सांसद, विधायक पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन के बारे में लोगों को समझाने में सफल रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कहते थे कि भाजपा मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं करती। अब 12 लाख रुपये की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली और देश के लोगों को इससे बड़ा तोहफा मिला है। इस बार भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है, लोग अरविंद केजरीवाल को नहीं चाहते। इस बार बदलाव निश्चित है।”
10:33 AM, 02-Feb-2025
Delhi Chunav: अरविंद केजरीवाल मांफी मांगे: उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल अंबेडकर जी का सम्मान करना सीखें। अमृत्सर में इनकी सरकार है और वहां अंबेडकर जी की मूर्ति को तोड़ा गया है। हमारा कोई राजनैतिक मकसद नहीं है। मैं उन्हें केवल बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति भेंट करने आया हूं। मेरे साथियों के हाथों से मूर्ति ग्रहण कर अरविंद केजरीवाल मांफी मांगे।”
09:57 AM, 02-Feb-2025
Delhi Chunav: भाजपा ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नया कैंपेन सॉन्ग ‘दिल वालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए’ लॉन्च किया।