12:19 PM, 25-Feb-2025
‘पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं’
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया। इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।
12:16 PM, 25-Feb-2025
विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश की है। आबकारी विभाग पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई है।
CAG Report tabled in the Delhi Assembly by CM Rekha Gupta. pic.twitter.com/pNL6yO4PvJ
— ANI (@ANI) February 25, 2025
11:32 AM, 25-Feb-2025
विधानसभा के बाहर आप के विधायकों का प्रदर्शन
उपराज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है। उन्होंने भाजपा सरकार की भावी योजना का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की नाकामियों की भी चर्चा की है। विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक बाहर बैठ गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
11:31 AM, 25-Feb-2025
दिल्ली में होली-दिवाली फ्री सिलेंडर
सड़क, नाली, सीवर, स्वास्थ्य व पीने के पानी की कमी दूर होगी। राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी। यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम आने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली के लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं बुजुर्गों को फ्री इलाज दिया जाएगा। इसके साथ ही होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
11:27 AM, 25-Feb-2025
आप नेता आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
11:23 AM, 25-Feb-2025
इस वजह से सस्पेंड हुए आप से सभी विधायक
उपराज्यपाल के अभिषाषण के शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध करना शुरू किया। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निष्कासित किया।
11:22 AM, 25-Feb-2025
सबसे पहले विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष को मार्शल के द्वारा बाहर निकाला गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी, जनरैल, विशेष रवि, सोमदत्त समेत पांच सदस्यों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया।
11:17 AM, 25-Feb-2025
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि मेरी सरकार लोगों के प्रति समर्पित है। यमुना की सफाई मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। वहीं सड़क-पानी की सुविधा पर ज्यादा काम होगा। दिल्ली को सबसे स्वच्छ मेट्रो बनाना है। एलजी ने दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा किया।
11:11 AM, 25-Feb-2025
एलजी का अभिभाषण, आम आदमी पार्टी के 12 विधायक दिनभर के लिए सस्पेंड
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ ही दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। इसी बीच आम आदमी पारटी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है।
11:10 AM, 25-Feb-2025
सीएजी रिपोर्ट पर मनजिंदर सिंह सिरसा क्या बोले
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए घोटाले जो कैग रिपोर्ट द्वारा सामने आए थे जिसको पिछले 3 साल से उन्होंने दबा रखा था। ऐसी 14 रिपोर्ट आज पेश की जाएंगी। अरविंद केजरीवाल ने इतने समय तक इसलिए दबा रखा था क्योंकि उन्होंने जो लूटा था वो कैग ने हाईलाइट करके निकाल लिया था और उन्हें पता था कि अगर रिपोर्ट सामने आ जाएगी तो उनकी लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार सामने आ जाएंगे।