Delhi Blast:’आतंक’ की फैक्टरी अल फलाह का मालिक गिरफ्तार, Ed ने Pmla के तहत कसा जावेद अहमद सिद्दीकी पर शिकंजा – Ed Arrested Jawad Ahmed Siddiqui Chairman Of Al Falah Group
ईडी ने मंगलावर को अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएल), 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अल फलाह से जुड़े परिसरों पर हाल ही में हुई सर्च कार्रवाई के दौरान मिले सबूतों और विस्तृत जांच के आधार पर की गई है। यह मामला ई़डी द्वारा दर्ज ईसीआईआर से जुड़ा है, जिसकी जांच इन दिनों जारी है।
Trending Videos
2 of 4
अल-फलाह यूनिवर्सिटी
– फोटो : अमर उजाला
मान्यता प्राप्त का किया फर्जी दावा
ईडी ने अल फलाह ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई दो एफआईआर के आधार पर शुरू की थी, जो दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज की थीं। इन एफआईआर में आरोप है कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से मान्यता प्राप्त होने का फर्जी दावा किया, जिससे छात्रों, अभिभावकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को भ्रमित कर गलत तरीके से लाभ कमाया गया।
3 of 4
अल फलाह यूनिवर्सिटी
– फोटो : अमर उजाला
यूजीसी ने भी खारिज किया दावा
एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि विश्वविद्यालय ने यूजीसी एक्ट, 1956 की सेक्शन 12(ब) के तहत मान्यता प्राप्त होने का झूठा दावा फैलाया, जबकि वास्तव में यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी केवल सेक्शन 2(एफ) के अंतर्गत एक राज्य निजी विश्वविद्यालय के रूप में शामिल है। विश्वविद्यालय ने कभी सेक्शन 12(ब) के लिए आवेदन नहीं किया और न ही वह इस प्रावधान के तहत किसी प्रकार की ग्रांट्स पाने के योग्य है।
4 of 4
AL-Falah University
– फोटो : ANI (फाइल फोटो)
गहराई से हो रही वित्तीय गतिविधियों की पड़ताल
जांच एजेंसी का मानना है कि इन फर्जी दावों के जरिए विश्वविद्यालय ने न केवल छात्रों और अभिभावकों को गुमराह किया, बल्कि इससे वित्तीय अनियमितताओं और कथित मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाएं भी पैदा हुईं। ईडी अब विश्वविद्यालय और उससे जुड़े संस्थानों की वित्तीय गतिविधियों की गहराई से पड़ताल कर रही है।