Delhi Blast:उपराज्यपाल ने पुलिस को दिए निर्देश- अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर सख्त निगरानी की जाए – Delhi Lg Asks Police To Maintain Record Of Entities Dealing In Ammonium Nitrate Beyond Certain Limit
{“_id”:”691ffa61f792d7b3ac048d4d”,”slug”:”delhi-lg-asks-police-to-maintain-record-of-entities-dealing-in-ammonium-nitrate-beyond-certain-limit-2025-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi Blast: उपराज्यपाल ने पुलिस को दिए निर्देश- अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर सख्त निगरानी की जाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एलजी वीके सक्सेना – फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के उपराज्यपाल ने लाल किला क्षेत्र में हाल ही में हुए विस्फोट के मद्देनजर, पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक रसायनों के निश्चित सीमा से अधिक की बिक्री का रिकॉर्ड बनाए रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जारी किया गया है।