Delhi Blast:कार धमाके से पहले तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में गया था उमर, कई और जगह भी दिखा; सामने आया फुटेज – Delhi Blast Dr Umar Travelled Several Locations Before Reaching Red Fort Cctv Footage Shows Leaving Mosque
दिल्ली के लाल किले के पास में हुए कार बम धमाके की जांच में एक और नई जानकारी सामने आई है। जांच के दौरान डॉक्टर उमर मोहम्मद एक मस्जिद के CCTV फुटेज में दिखाई दिया है। फुटेज देखने के बाद जांच एजेंसियों की गतिविधि तेज हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास लगभग 50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज हैं, जिनसे पता चलता है कि दिल्ली विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर ने 10 नवंबर को लाल किला परिसर के पास पहुंचने से पहले दिल्ली के कई इलाकों की यात्रा की थी।
Trending Videos
2 of 8
संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर
– फोटो : पीटीआई
गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, इसमें संदिग्ध डॉ. उमर सोमवार शाम को विस्फोट से पहले तुर्कमान गेट के पास मस्जिद से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर उमर के दिखने के बाद जांच कर रही एजेंसियों ने मस्जिद प्रशासन से भी संपर्क किया है। ताकि पुष्टि हो सके कि फुटेज में दिखाई देने वाला व्यक्ति वास्तव में वही है या कोई और। जांच अधिकारी इस बात की भी पड़ताल करेंगे कि अगर उमर मुस्जिद में आया था तो वहां किस उद्देश्य से आया। क्या उसने यहां किसी के मुलाकात की थी।
3 of 8
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल
– फोटो : पीटीआई
हालांकि एजेंसियों का अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मामले की जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मस्जिद राजधानी दिल्ली में तब्लीगी जमात का निजामुद्दीन मरकज के बाद दूसरा सबसे बड़ा केंद्र है। इसके अलावा, एक सीसीटीवी कनॉट प्लेस का भी गुरुवार को सामने आया। इस फुटेज में दिल्ली में धमाका करने वाली कार कैद हुई है।
4 of 8
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल
– फोटो : पीटीआई
वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास लगभग 50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज हैं, जिनसे पता चलता है कि दिल्ली विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर ने 10 नवंबर को लाल किला परिसर के पास पहुंचने से पहले दिल्ली के कई इलाकों की यात्रा की थी।
5 of 8
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल
– फोटो : पीटीआई
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मैपिंग के अनुसार, विस्फोट के आरोपी ने दोपहर 3 बजे से पहले दिल्ली के कई इलाकों से यात्रा की थी। डॉ. उमर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था।