• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Blast :डॉ. शाहीन को लखनऊ ला सकती है एनआईए, दो महीने पहले किनसे मिली थी…नए सिरे से होगी जांच – Up: Nia May Bring Dr. Shaheen To Lucknow. Who Did She Meet Two Months Ago?… A Fresh Investigation Will Be Co

Byadmin

Nov 21, 2025


दिल्ली बम धमाके के मामले की जांच कर रही एनआईए द्वारा राजधानी निवासी डॉ. शाहीन समेत चार आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेने के बाद यूपी में भी जांच तेज होने के आसार हैं। एनआईए जल्द ही डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर, जबकि डॉ. आदिल को सहारनपुर ला सकती है। दोनों से उनके करीबियों आदि के बारे में पूछताछ के साथ सुबूतों को जुटाने की कवायद भी होगी।

बता दें कि एनआईए की कस्टडी में आने के बाद चारों आरोपियों को जल्द रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद उनको अलग-अलग जगहों पर साथ ले जाकर छानबीन की जाएगी। डॉ. शाहीन दो माह पूर्व लखनऊ और कानपुर आई थी, जिसे लेकर जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं।

अब एनआईए उसके लखनऊ और कानपुर आने का मकसद पता लगाने के साथ वह किन लोगों से मिली थी, इसके बारे में जानकारी जुटाएगी। बता दें कि राजधानी स्थित एनआईए थाने की टीम पहले से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, आईबी और यूपी एटीएस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ सुबूत जुटा रही है। यूपी एटीएस की मदद से संदिग्धों खासकर डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के करीबी डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।

By admin