Delhi Lal Qila Chandni Chowk Bazar Closed: सोमवार की शाम को रोजाना की तरह लाल किला के आसपास लोग अपने-अपने कामों में लगे थे। कोई दुकानों से खरीदारी कर रहा था, तो कोई अपनी दुकानदारी कर रहा था, लेकिन तभी अचानक शाम 6 बजकर 52 मिनट पर सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। धमाके की चपेट में आसपास खड़े कई और वाहन भी आ गए।
धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद लोग डर गए और जो लोग उस कार के आसपास थे, उनमें से कई लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इससे लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से कई कदम भी उठाए गए हैं और दिल्ली में कई जगहों को बंद किया गया है। आप यहां जान सकते हैं कि दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…



