• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Blast Alert Dmrc Know What’s Open And Closed Across Delhi Metro Red Fort And Markets Today – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 11, 2025



Delhi Lal Qila Chandni Chowk Bazar Closed: सोमवार की शाम को रोजाना की तरह लाल किला के आसपास लोग अपने-अपने कामों में लगे थे। कोई दुकानों से खरीदारी कर रहा था, तो कोई अपनी दुकानदारी कर रहा था, लेकिन तभी अचानक शाम 6 बजकर 52 मिनट पर सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। धमाके की चपेट में आसपास खड़े कई और वाहन भी आ गए।

धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद लोग डर गए और जो लोग उस कार के आसपास थे, उनमें से कई लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इससे लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से कई कदम भी उठाए गए हैं और दिल्ली में कई जगहों को बंद किया गया है। आप यहां जान सकते हैं कि दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…




Trending Videos

Delhi Blast Alert DMRC Know What’s Open and Closed Across Delhi Metro Red Fort and Markets Today

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है?
– फोटो : ANI


दिल्ली में क्या बंद और क्या खुला?

लाल किला

  • लाल किला में रोजाना एक बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन अगर अब आप लाल किला जाना चाह रहे हैं तो जान लें कि इस 13 नवंबर 2025 तक बंद कर दिया गया है। ये एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है।


Delhi Blast Alert DMRC Know What’s Open and Closed Across Delhi Metro Red Fort and Markets Today

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है?
– फोटो : AdobeStock


दिल्ली मेट्रो

  • दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। कोई दफ्तर जाता है तो कोई स्कूल-कॉलेज आदि। पर कल लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ ब्लास्ट के कारण और सुरक्षा के लिहाज से लाल किला मेट्रो स्टेशन को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे पहले गेट नंबर 1 और 4 को बंद किया गया था। वहीं, दिल्ली में बाकी मेट्रो रोज की तरह चल रही हैं।


Delhi Blast Alert DMRC Know What’s Open and Closed Across Delhi Metro Red Fort and Markets Today

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है?
– फोटो : Adobe Stock


चांदनी चौक

  • बीती शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में हुए धमाके के कारण चांदनी चौक बाजार को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। ऐसे में आज यहां पर दुकानें बंद रहेंगी और कारोबार पूरी तरह ठप रहेगा। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि, “लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा।


Delhi Blast Alert DMRC Know What’s Open and Closed Across Delhi Metro Red Fort and Markets Today

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली में क्या बंद है और क्या खुला है?
– फोटो : अमर उजाला


क्या हुआ था शाम को?

  • बीती शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में धमाका हुआ। वैसे ही कुछ ही मिनटों में आसपास के इलाकों की बिजली कुछ देर कि ले गुल हो गई। दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे और चांदनी चौक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। अब तक आई रिपोर्ट में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हैं।


By admin