• Mon. Oct 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Bomb Blast Cm Atishi Reaction,दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसा हाल… रोहिणी ब्लास्ट पर सीएम आतिशी का रिएक्शन – situation in delhi is like mumbai underworld of 1990 cm atishi reaction on rohini blast

Byadmin

Oct 20, 2024


नई दिल्ली: रोहिणी इलाके में ब्लास्ट के बाद दिल्ली का सियासी पारा भी चढ़ गया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर बम ब्लास्ट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी बीजेपी की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन बीजेपी अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।’उन्होंने आगे कहा, ‘यही कारण है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है। शहर में सरेआम गोलियां चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बीजेपी के पास ना काम करने की नीयत है ना काबिलियत। अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है।’

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रोहिणी के सेक्टर-14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर धमाका हुआ था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है।

जांच में क्या सामने आया?

दिल्ली के रोहिणी में ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस PRO संजय त्यागी ने कहा, ‘आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्गंध महसूस की। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे और शीशे टूटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के हमारे विशेषज्ञ वहां मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। कारण का पता लगाया जा रहा है… जांच पूरी होने तक कोई निर्णायक बयान देना सही नहीं होगा।

By admin