• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Chunav Election Results,दिल्ली चुनाव में करीब 60 फीसदी से ज्यादा मतदान, जानिए एग्जिट पोल में AAP-बीजेपी-कांग्रेस में किसे बढ़त – delhi polls more than 60 percent voting turnout who lead exit poll aap bjp congress know latest update

Byadmin

Feb 6, 2025


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 60.42 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने रात करीब 11 बजे ये अपडेट दिया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर धन वितरण और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगे। इस चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनावों 62.59 प्रतिशत के मुकाबले कुछ कम मतदान हुआ। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। बीजेपी को आठ सीटें आई थीं, वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था।

दिल्ली चुनाव में 60.42 फीसदी वोटिंग

दिल्ली के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय के बाद भी लोग इंतजार करते रहे। इसके तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए, जिनमें से कई में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है। कांग्रेस को एक बार फिर शिकस्त मिलती दिख रही।

delhi voting turnout

मतदान को लेकर वोटर्स में दिखा उत्साह

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, शाम 6 बजे तक 60.42 फीसदी मतदान हुआ। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं। अधिकारियों की ओर से सभी 13,766 मतदान केंद्रों के आंकड़े अपडेट किए। निर्वाचन आयोग ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में वोटिंग हुई। मतदाता मतदान प्रक्रिया और वोटिंग सेंटर्स पर सुविधाओं से प्रसन्न थे। मतदान के औपचारिक समापन समय यानी शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी गई।

वोटिंग सेंटर्स कैसा रहा नजारा

शहर भर के मतदान केंद्रों को सजाया गया था और मतदाताओं को सच्चे उत्सव की भावना का एहसास कराने के लिए मशहूर हस्तियों के पोस्टर लगाए गए, जिन पर विशेष संदेश लिखे थे। ऐसे ही एक पोस्टर में लता मंगेशकर की तस्वीर थी, जबकि कई अन्य में पैरालिंपियन की तस्वीर थी। चुनाव मैदान में कुल 699 उम्मीदवार हैं। इस चुनाव से तय होगा कि दिल्ली में आप तीसरी बार सत्ता में आती है या बीजेपी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने का मौका पाती है। कांग्रेस ने भी शहर की राजनीति में अपनी पैठ फिर से जमाने की पूरी कोशिश की।

इन दिग्गजों ने किया वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे। मोती बाग स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी ने कड़ी मेहनत की है।

दिल्ली के वो दो Exit polls जिन्होंने AAP को दी सबसे कम और सबसे ज्यादा सीटें

CAA से नागरिकता के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं ने पहली बार डाला वोट

दिल्ली के मजनू का टीला में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं ने भारत में पहली बार अपना वोट डाला। नई सरकार बनाने के लिए हुए चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं, बुजुर्गों, ट्रांसजेंडर और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

delhi exit polls results

ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा

कम से कम छह एग्जिट पोल ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की, जबकि दो ने कहा है कि आप सत्ता में बनी रहेगी। दो अन्य पोल ने दोनों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिली। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी की जीत एग्जिट पोल से कहीं अधिक शानदार होगी।

क्या केजरीवाल बचा पाएंगे नई दिल्ली सीट

लगातार चौथी बार नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। केजरीवाल ने कहा कि मेरे माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, लेकिन वे सुबह से ही मतदान को लेकर बहुत उत्साहित थे। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल भी उनके साथ मतदान केंद्र पर गए। केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोग बहुत बुद्धिमान हैं और सही चुनाव करेंगे। वे गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

By admin