• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Chunav Result,दिल्ली में झूठे शासन का हो गया अंत… बीजेपी की प्रचंड जीत पर अमित शाह का रिएक्शन – delhi elections bjps landslide victory aaps stronghold demolished amit shah thanks the public

Byadmin

Feb 8, 2025


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जनता ने गंदी यमुना और हर गली में खुले शराब के ठेकों को नकार दिया है। बीजेपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दो सीटें NDA के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई थीं। एक सीट एलजेपी-आर और एक जदयू के लिए थी।

‘शीशमहल’ को तोड़ दिया

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को तोड़ दिया है। दिल्ली को अब ‘आप’ से मुक्ति मिल गई है। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को सबक सिखाया है। यह सबक देशभर के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है।

झूठे शासन का अंत

अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हो गया है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्ली वालों के विश्वास की जीत है। शाह ने प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में BJP अपने सभी वादे पूरे करेगी। दिल्ली को दुनिया की नंबर 1 राजधानी बनाने का संकल्प है।

बार-बार बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता

अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवालों ने साबित कर दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, गंदा पीने का पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते नाले और हर गली में खुले शराब के ठेकों को नकार दिया है। अमित शाह ने इस जीत के लिए BJP के सभी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिन-रात मेहनत करने वालों को धन्यवाद। महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनी वालों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार के मौके हों, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली एक आदर्श राजधानी बनेगी।

68 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी बीजेपी

बीजेपी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। पार्टी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। बाकी दो सीटें NDA के सहयोगियों को दी गईं थीं। एक सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को और दूसरी सीट नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को दी गई थी। इस चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है।

By admin