• Tue. Nov 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Crime News,खुले में शराब पीने वालों की खैर नहीं, 31 दिनों में 1782 लोगों पर दिल्ली पुलिस का सख्त ऐक्शन – delhi police continues to take strict action against those drinking alcohol in public

Byadmin

Nov 4, 2024


नवीन निश्चल, नई दिल्ली: कभी गाड़ी में, कभी शराब के ठेके के आसपास तो कभी दोस्तों के साथ खुले में शराब पार्टी करने वालों की दिल्ली में खैर नहीं। पश्चिमी जिला पुलिस ने फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही इनपर नकेल कसना शुरू कर दिया था। अक्टूबर के 31 दिनों में 1782 लोगों पर कारवाई की गई है। इस फेस्टिवल सीजन के दौरान खासकर महिलाएं ज्यादातर खरीददारी करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं। ऐसे में उन्हें रास्ते में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना ना पड़े इसलिए पुलिस ज्यादा अलर्ट है।डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया की इसके अलावा लूट, स्नेचिंग, सेंधमारी, चोरी इत्यादि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पर भी नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया। जो फेस्टिवल सीजन के दौरान अपने टारगेट की तलाश में ज्यादा रहते हैं। अक्टूबर महीने में पुलिस ने अलर्टनेस का एक अभियान चलाया और स्ट्रीट क्राइम रोकने, इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू किया। जिसमें 31 दिनों में कुल 253 लुटेरा, स्नेचर, सेंधमार और चोर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 50 मोबाइल, 62 स्कूटी और मोटर साइकिल के अलावा काफी मात्रा में कैश, गोल्ड, कार इत्यादि भी बरामद किए गए।

स्नेचिंग के मामलों में कमी

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया की अक्टूबर महीने में स्नेचिंग के मामले में 39 फीसदी, लूट के मामले में 24 फीसदी और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में 13 फीसदी पीसीआर कॉल में कमी आई है। जिला पुलिस ने कारवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में 36 मामले, एक्साइज एक्ट में 39 मामले, गेंबलिंग में 10 और एनडीपीएस एक्ट में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

चोरी के 209 मामलों का खुलासा

डीसीपी ने बताया की इस महीने में 174 चोर को गिरफ्तार करके 209 चोरी के मामले का खुलासा किया गया है। जिसमें 107 कार, बाइक, स्कूटी, मोबाईल, ई रिक्शा इनवर्टर, बैट्री इत्यादि बरामद किया गया। पुलिस ने हथियार, चाकू, शराब के 8028 क्वार्टर, हेरोइन, गांजा भी जब्त किया। इसके अलावा सर्जनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कारवाई की गई जिसमें 1782 लोगों के खिलाफ कारवाई की गई।

By admin