• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Election: दिल्ली में BJP का 27 साल का ‘वनवास’ ख़त्म, ये रहीं जीत की वजहें

Byadmin

Feb 8, 2025


बीजेपी कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Abhinav Goel/BBC

इमेज कैप्शन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

क़रीब तीन दशकों से दिल्ली में चुनावी जीत का इंतज़ार कर रही भारतीय जनता पार्टी को आख़िरकार राज्य की सत्ता मिल गई है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 11 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई.

बीजेपी ने इससे पहले दिल्ली में आख़िरी चुनाव 1993 में जीता था. पिछले कुछ चुनावों में भी दिल्ली में बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत उससे दूर ही रही.

इस बीच, राज्य स्तर पर उसने अपने नेतृत्व में कई बार बदलाव किया, लेकिन उसे इसका फ़ायदा नहीं मिला था.

बीजेपी ने इस बार भी मुख्यमंत्री का कोई चेहरा पेश नहीं किया था, लेकिन पार्टी पीएम मोदी के नाम पर जनता के बीच उतरी और जीत हासिल करने में कामयाब रही.



By admin