• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Election: मनीष सिसोदिया के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितना मुश्किल है जंगपुरा जीतना – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Feb 2, 2025


जंगपुरा सीट पर प्रचार के दौरान स्कूली बच्चों से मिलते मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, @msisodia

इमेज कैप्शन, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में हैं

एक तरफ़ यमुना का किनारा और दूसरी तरफ़ दरियागंज से शुरू होकर लाजपत नगर तक रिहायशी इलाक़ों की एक पतली पट्टी. ये दिल्ली विधानसभा की सीट संख्या 41 यानी जंगपुरा है.

साल 2013 में जब आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई तो बीजेपी से आए मनिंदर सिंह धीर ने दो हज़ार से भी कम वोटों से कांग्रेस के तरविन्दर सिंह मारवाह से ये सीट आम आदमी पार्टी के लिए छीनी थी.

इसके बाद प्रवीण कुमार लगातार दो बार से यहां से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे और कांग्रेस के टिकट पर लड़ते रहे मारवाह का वोट प्रतिशत यहां कम होता गया.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली की ये सीट इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली विधानसभा सीट के बाद सबसे चर्चित सीट बनी हुई है. यहां ज़मीन पर कड़ा मुक़ाबला दिखाई दे रहा है.

By admin