• Mon. Feb 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Election 2025: ‘उंगली पर स्याही न लगवाएं’, वोटिंग से पहले केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को किया आगाह

Byadmin

Feb 3, 2025


जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने के 2 घंटे के बाद दूसरी प्रेस वार्ता भी कर दी।

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश कर रही है। झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की उनकी तैयारी है। उन्होंने झुग्गियों के निवासियों को आगाह किया कि कोई भी पैसा देने आए या सामान देने आए तो ले लें मगर उंगली पर स्याही ना लगवाएं।

केजरीवाल ने मीडिया वालों से की ये अपील

केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम दिल्ली भर में गुप्त कैमरों के साथ तैनात हैं जहां भी कोई गड़बड़ी करने जाएगा पकड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई मीडिया वाले भी झुग्गी बस्तियों में तैनात रहने के लिए तैयार हो गए हैं। कई से उनकी बात चल रही है। उन्होंने सभी मीडिया वालों से अपील की है कि इस गड़बड़ी को रोकने के लिए झुग्गियों में अपनी टीम में तैनात करें।



By admin