जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने के 2 घंटे के बाद दूसरी प्रेस वार्ता भी कर दी।
केजरीवाल ने मीडिया वालों से की ये अपील
BJP वाले झुग्गियों में जाकर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग से लोग चुनाव से पहली वाली रात को आपका वोट डलवाने आ रहे हैं।
ये सब फरेब कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं। चुनाव आयोग घर आकर Voting नहीं करवाता है।
–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/qC1E3SJc3l
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
उन्होंने कहा कि कई मीडिया वाले भी झुग्गी बस्तियों में तैनात रहने के लिए तैयार हो गए हैं। कई से उनकी बात चल रही है। उन्होंने सभी मीडिया वालों से अपील की है कि इस गड़बड़ी को रोकने के लिए झुग्गियों में अपनी टीम में तैनात करें।