कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केवल अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी ही नहीं हैं, वे उस दिल्ली मॉडल के सबसे अहम किरदार भी हैं जिनके सहारे आम आदमी पार्टी अपनी राजनीति चलाती है। आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली की शिक्षा क्रांति के ‘हीरो’ के तौर पर पेश करती है। लेकिन इस बार उनकी जीत में बड़ा रोड़ा बनकर उभरे हैं जंगपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार फरहाद सूरी। फरहाद सूरी दिल्ली के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं और विकास कार्य करने के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं। उनका स्वयं का मानना है कि उनकी टक्कर सिसोदिया से नहीं, बल्कि भाजपा से होगी। कांग्रेस की क्या संभावनाएं हैं, इसे लेकर हमारे संवाददाता ने फरहाद सूरी से विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है वार्ता के प्रमुख अंश-