दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को रोहिणी इलाके में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच की शाकरपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में पकड़ा है। तीनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है। ये तीनों अपराधी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित थे।
पुलिस को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि हत्या के इन आरोपियों की मौजूदगी रोहिणी के सेक्टर 28 के आसपास हो सकती है। इस सूचना के आधार पर, क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित जाल बिछाया। कुछ ही समय बाद, तीनों अपराधी अपनी मंशा के अनुसार बताए गए इलाके में आ पहुंचे।
जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए, दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, इन तीनों आरोपी अपराधियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें काबू करने के लिए उनके पैरों को निशाना बनाया।
गोली लगने से घायल हुए तीनों अपराधियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन अपराधियों का किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में भी हाथ था।