• Sat. Dec 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Fire:चांदनी चौक में आग लगी, बुझाने के लिए पांच गाड़ियां मौके पर; इलाके में मची अफरा-तफरी – Fire In Chandni Chowk Shop, Dousing Operation Underway

Byadmin

Dec 27, 2025


उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में आग लग गई है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पांच फायर टेंडर भेजे हैं। हमे 10.58 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। एक अधिकारी ने कहा कि हमने मौके पर पांच फायर टेंडर भेजे हैं। आग बुझाने का काम जारी है।

जानकार के अनुसार दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक इलाके के कूचा रहमान में भीषण आग लग गई है। खबरों के मुताबिक जहां आग लगी है, वहां नीचे दुकानें हैं और ऊपर लोगों के मकान बने हुए हैं। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

इमारत के बिजली मीटरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार को बिजली मीटरों में आग लग गई। हालांकि आग पर 10 मिनट में काबू पा लिया गया। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 10.32 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसकी चपेट में आठ विद्युत मीटर आ गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, हमने तुरंत मौके पर दमकल की एक गाड़ी भेजी। दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

मकान में आग लगने से दो भाई झुलसे, एक की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में चार मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। इसमें दो भाई आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई।

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस को एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित लैपटॉप बैट्री रिपेयर की दुकान में लगी थी। हादसे के समय दुकान के ऊपर बने कमरे में दोनों भाई सो रहे थे। आग की चपेट में आने से जुनैद और उसका भाई मीर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया, जबकि समीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

आग से दुकान के भीतर रखा सामान जल गया। इसके अलावा बाहर खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी भी पूरी तरह जल गईं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या बैटरियों से आग तेजी से फैली।

By admin