क्रेन से टोचन कर ले जाती कार में आग का कारण गाड़ियों के चक्कों के फंसने और सड़क पर घिसटना माना जा रहा है। हालांकि, अभी कारणों को लेकर जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी के खराब होने के बाद उसे क्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
आगलगी की एक और घटना आई सामने
चलती कार में अचानक भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया है। घटना से अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार दो सगे भाइयों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते कार अचानक से धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटों को दूर से ही देखा जा रहा था। इससे अन्य वाहन चालक भी डर गए। घटना मसूरी थाना इलाके की है। मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी गई।
दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद 20 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। थाना प्रभारी अजय चौधरी के अनुसार, दिल्ली मयूर विहार निवासी मोहम्मद फरीद अपने भाई गालिब के साथ रात में अपने घर लौट रहे थे। गाड़ी जैसे ही मसूरी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास पहुंची, अचानक उसमें भीषण आग लग गई।
आग लगते ही फरीद ने कार को किसी तरह रोका। दोनों भाई तुरंत कार से बाहर कूदे। इसके बाद कार आग का गोला बन गई। एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोग जलती हुई कार का वीडियो बनाने लगे। इससे जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को निकाला। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।