• Sun. Mar 30th, 2025 9:08:23 AM

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Meerut Expressway Moving Car Fire,दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, गाजियाबाद का यह हादसा हैरान कर देगा – ghaziabad moving car caught fire on delhi meerut expressway this accident will shock you here detail

Byadmin

Mar 26, 2025


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सड़क पर आग का हैरान करने वाला नजारा सामने आया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। यह कार क्रेन के जरिए दिल्ली ले जाई जा रही थी, जब अचानक उसमें आग भड़क उठी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पहले कार के टायरों में आग लगी, जो तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई। इसके बाद गाड़ी आग का गोला बन गई।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में आग की घटना को देखकर लोग हैरान रह गए। क्रेन चालक ने जैसे ही आग को भड़कती देखा, उसने गाड़ी को उससे अलग किया। यह घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी। सड़क पर धधकती कार को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्रेन से टोचन कर ले जाती कार में आग का कारण गाड़ियों के चक्कों के फंसने और सड़क पर घिसटना माना जा रहा है। हालांकि, अभी कारणों को लेकर जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी के खराब होने के बाद उसे क्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा था।

आगलगी की एक और घटना आई सामने

चलती कार में अचानक भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया है। घटना से अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार दो सगे भाइयों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते कार अचानक से धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटों को दूर से ही देखा जा रहा था। इससे अन्य वाहन चालक भी डर गए। घटना मसूरी थाना इलाके की है। मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद 20 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। थाना प्रभारी अजय चौधरी के अनुसार, दिल्ली मयूर विहार निवासी मोहम्मद फरीद अपने भाई गालिब के साथ रात में अपने घर लौट रहे थे। गाड़ी जैसे ही मसूरी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास पहुंची, अचानक उसमें भीषण आग लग गई।

आग लगते ही फरीद ने कार को किसी तरह रोका। दोनों भाई तुरंत कार से बाहर कूदे। इसके बाद कार आग का गोला बन गई। एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोग जलती हुई कार का वीडियो बनाने लगे। इससे जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को निकाला। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

By admin