• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Murder Cctv Footage,90 सेकेंड में नाबालिग को 25 बार मारा चाकू, लोग बने रहे तमाशबीन पर कोई बचाने नहीं आया – delhi 16 year boy stabbed 25 times 90 seconds people remained spectators no one came to save him

Byadmin

May 23, 2025


नई दिल्ली: क्या लोगों में अब मानवता खत्म होती जा रही? ये सवाल इसलिए क्योंकि नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में 16 साल के एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें नजर आ रहा कि आरोपी ने नाबालिग को 90 सेकंड में 25 से ज्यादा बार चाकू से वार किए। कई बार वार से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया।

दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात

इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इसमें दिख रहा कि किस तरह से 16 साल के अमन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए जा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन भी किशोर को बचाने नहीं आया। लगभग 100 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज के 90 सेकेंड में दिख रहे वीडियो में 25 से ज्यादा बार वार किया गया।

16 साल के नाबालिग को चाकू से 25 वार

इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ दिख रही लेकिन सभी तमाशबीन बने हुए घटना को देख रहे थे। इस घटना ने एक बार फिर मानवता पर कई सवाल खड़े कर दिए। घटना के दौरान इतने लोग मौके पर मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी उस नाबालिग को बचाने की हिम्मत नहीं की। अगर लोग हिम्मत करते तो अमन की जान बच सकती थी।

क्या है पूरा मामला

16 साल का अमन मुकुंदपुर इलाके में परिवार के साथ रहता था और अलीपुर के खाटू श्याम मंदिर में काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन में 2.32 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि बुराड़ी के गांधी चौक स्थित पिंकी कॉलोनी के पास एक लड़के (16) के सीने में चाकू घोंप दिया गया है।

पुलिस ने बताया क्या हुआ था

पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने बताया कि पीड़ित खून से लथपथ पड़ा हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की पहचान भलस्वा निवासी 16 वर्षीय किशोर के रूप में की। उन्होंने बताया कि लड़के को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीने पर चाकू से कई वार

पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि पीड़ित अपने 16 वर्षीय दोस्त के साथ घर लौट रहा था, तभी दो हमलावरों ने गांधी चौक के पास उन्हें रोक लिया। उसने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर उसकी छाती पर चाकू से कई बार वार किया और मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और हमने प्रत्यक्षदर्शी, जो पीड़िता का मित्र है, का बयान भी दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

By admin