• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi Ncr Rain Weather Forecast Live Heavy Rain Traffic Jam Water Logging And Imd Alert Noida Gurugram News – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 2, 2025


09:39 AM, 02-May-2025

100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण परिचालन बाधित होने के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं।

09:36 AM, 02-May-2025

गुरुग्राम में भारी जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में आज हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए और भारी जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।

09:17 AM, 02-May-2025

मथुरा के कई हिस्सों में भारी जलभराव

आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण मथुरा शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया।

08:26 AM, 02-May-2025

बारिश के कारण झज्जर में जलभराव

झज्जर में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया। 

08:20 AM, 02-May-2025

पेड़ गिरने से चार लोगों की हुई मौत और एक घायल

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

08:16 AM, 02-May-2025

कई इलाकों में जलभराव

 राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। 

08:14 AM, 02-May-2025

आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण उड़ानें प्रभावित

दिल्ली में खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और कई अन्य फ्लाइट में देरी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी दी है। 

08:09 AM, 02-May-2025

बारिश और आंधी का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।

08:07 AM, 02-May-2025

आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

दिल्ली में बूंदाबांदी का सिलसिला तड़के 3 बजे के बाज शुरू हुआ। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और अंधेरे के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। 

07:55 AM, 02-May-2025

Weather News Live: दिल्ली-NCR में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। गरज-चमक के बीच बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया था। लगातार हो रही तेज बारिश से दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है।  



By admin