दिल्ली में AAP-बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, बीजेपी 25 वर्षों से अधिक समय के बाद राजधानी में फिर से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। 2013 तक लगातार 15 साल शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद इस बार वापसी की कोशिश कर रही है।
7 बजे से वोटिंग, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह सात बजे शुरू होगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
वहीं दक्षिण जिला पुलिस ने देर रात गश्त की, जिसका नेतृत्व डीसीपी अंकित चौहान ने किया। यह गश्त चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी। डीसीपी अंकित चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था में किए गए सुधार के बारे में बताया कि हमारे जिले में बाहरी सुरक्षा बलों की लगभग 15 कंपनियां आई हैं। इसके अलावा, होमगार्ड और अन्य इकाइयों से पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इस प्रकार, कुल मिलाकर, हमारे जिले में लगभग 3,800 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की 15 कंपनियों के साथ-साथ 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया है।
संवेदनशील वोटिंग सेंटर पर खास सुरक्षा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग ने एक कतार प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता भीड़ के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
घर से भी वोटिंग की सुविधा
इसके अलावा, ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत 7,553 पात्र वोटर्स में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है और पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। विधानसभा का चुनाव लड़ रही आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। तीनों पार्टी को उम्मीद है कि उनकी सरकार बनेगी। हालांकि, 8 फरवरी जब परिणाम आएंगे तो तस्वीर साफ होगी।
उपराज्यपाल ने की वोटिंग की अपील
दिल्ली में चुनाव से पहले उपराज्यपाल वीके मल्होत्रा ने लोगों को वोटिंग करने की अपील की है। एलजी ने वीडियो मैसेज में कहा, ‘प्रिय दिल्लीवासियों, आपका वोट आपकी आवाज है। ये चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपने वोट से केवल एक सरकार ही नहीं चुनेंगे बल्कि अगले 5 सालों में दिल्ली की स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, पानी की व्यवस्था और रोजगार की उपलब्धता कैसी होगी ये भी निर्धारित करेगी।
आपकी भागीदारी मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला: LG
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा, ‘मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट डालें और अपनी आवाज सुनें। आपकी भागीदारी एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। आइए लोकतंत्र को मजबूत करने और दिल्ली के भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ आएं। वोटिंग 5 फरवरी को सुबह 7:00 बजे शुरू होगी और शाम 6:00 बजे तक चलेगी।