दिल्ली में अब खुलेंगे सभी स्कूल
दिल्ली में प्रदूषण कम होने के बाद CAQM ने GRAP-3 की पाबंदियों को एक दिन पहले ही हटा दिया। GRAP एक ऐसा प्लान होता है जिसमें प्रदूषण स्तर के हिसाब से अलग-अलग पाबंदियां लगाई जाती हैं। इससे पहले, प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण स्कूलों को 10वीं और 12वीं क्लास के अलावा सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलाने के लिए कहा गया था। अब हालात सामान्य होने पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, प्राइवेट, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।
ऑफलाइन क्लास के लिए DOE का आदेश
DOE के नोटिस में साफ-साफ लिखा है, ‘डीओई, NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद), MCD (दिल्ली नगर निगम) और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी गैर सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करें। इस प्रकार सभी स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित की जाएंगी।’ यानी अब सभी बच्चों को बिना किसी रुकावट के स्कूल जाना होगा।
सोमवार से बच्चे जाएंगे स्कूल!
दिल्ली सरकार के नए आदेश के साथ सोमवार से स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है। बच्चों को फिर से दोस्तों से मिलने और स्कूल की रौनक का मजा लेने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन क्लास से बच्चों और पैरेंट्स के लिए ये बड़ी राहत की खबर है। स्कूल खुलने से बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा। साथ ही, सामाजिक विकास भी होगा। कुल मिलाकर, दिल्ली में स्कूल खुलना एक अच्छी खबर है।