लाल किला के पास सोमवार शाम हुए धमाके की गूंज से दिल्ली सहम गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि चार किलोमीटर दूर तक लोग दहशत में आ गए। आसपास मौजूद गाड़ियों में आग लग गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कई इलाकों में लोगों ने इसे भूकंप या गैस विस्फोट समझकर घरों और दुकानों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। हादसे के बाद न सिर्फ पुरानी दिल्ली बल्कि कनॉट प्लेस, दरियागंज, आईटीओ, सिविल लाइंस और जामा मस्जिद इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया।