• Sat. Nov 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Delhi’s Aqi In Very Poor Category, Toxic Smog Engulfs Many Areas – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 8, 2025


राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। शनिवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बवाना का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बवाना में एक्यूआई 403 दर्ज किया गया है।

वहीं अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आनंद विहार में 368, रोहिणी में 371, अलीपुर में 362, अशोक विहार में 372, चांदनी चौक में 367, आईटीओ में 380, जहांगीरपुर में 371, द्वारका सेक्टर-8 में 313, और आईजीआई एयरपोर्ट (टी-3) पर 271 दर्ज किया गया। 

अक्षरधाम के आसपास के दृश्य, जहां जहरीली धुंध की एक परत दिखाई दे रही है। सीपीसीबी के अनुसार, यहां एक्यूआई 368 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।



By admin