09:56 AM, 25-Aug-2025
सीएमएस पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे हैं। वहां उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
#WATCH | Lucknow: Group Captain Shubhanshu Shukla heads to City Montessori School in Gomtinagar where a felicitation ceremony has been organised for him. pic.twitter.com/Sh4tN4Dfm6
— ANI (@ANI) August 25, 2025
09:26 AM, 25-Aug-2025
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया।
– फोटो : अमर उजाला
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा है। जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया। हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्रेम से स्वागत करते हैं।
#WATCH | Lucknow, UP | Deputy CM Brajesh Pathak says, “Today is a big day for Lucknow. The son of Bharat, the son of Lucknow, set foot in Lucknow. Ever since he returned to earth from space, the people of Lucknow were eagerly waiting for his arrival. Today, that moment is finally… pic.twitter.com/s2eysv01yX
— ANI (@ANI) August 25, 2025
09:02 AM, 25-Aug-2025
एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस के लिए निकले शुभांशु

एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस के लिए निकले शुभांशु
– फोटो : अमर उजाला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस जाने के लिए निकले हैं। इस दौरान रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
08:50 AM, 25-Aug-2025
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे

शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे। यहां बच्चों और प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी उनका स्वागत किया।
08:39 AM, 25-Aug-2025
हाथों में तिरंगा लेकर शुभांशु के स्वागत को एयरपोर्ट पहुंचे लोग

हाथों में तिरंगा लेकर शुभांशु का अभिनंदन करने एयरपोर्ट पहुंचे लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शुभांशु के स्वागत के लिए लखनऊवासियों में खासा जोश दिख रहा है। लोग हाथों में तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
08:29 AM, 25-Aug-2025
Shubhanshu Shukla Live: शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सम्मान समारोह में सीएमएस पहुंचे ग्रुप कैप्टन
शुभांशु के आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके अवास को सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बना दी गई है। इसके साथ ही त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम भी शुभांशु शुक्ला मार्ग होगा।
इन रूटों पर डायवर्जन लागू
- दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रासिंग से पायनियर तिराहा से वाहन पिपराघाट गोल चक्कर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दिलकुशा चौराहे से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
- पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन पायनियर तिराहा, दिलकुशा चौराहा से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
- जी-20 तिराहा शहीद पथ से पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया जीवन प्लाजा, शहीद पथ होते हुए जाएंगे।
- जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा, डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-1, 2 की तरफ से दयाल पैराडाइज चौराहा होते हुए जाएंगे।
- शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर से डीपीएस जाने वाले वाहन यातायात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए मैकूलाल तिराहा से दाहिने शहीद पथ सर्विस रोड होकर जाएंगे।
- मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।