{“_id”:”676b0305f04e9950fc00a173″,”slug”:”derogatory-comment-row-govt-orders-cid-probe-bjp-leaders-meet-guv-seeking-judicial-inquiry-hindi-news-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CT Ravi vs Laxmi Hebbalkar: न्यायिक जांच की मांग लेकर BJP गवर्नर के पास पहुंची; कर्नाटक सरकार करा रही CID जांच”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
भाजपा नेता सीटी रवि और कांग्रेस नेता लक्ष्मी हेब्बलकर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता सीटी रवि और कांग्रेस नेता लक्ष्मी हेब्बलकर के बीच अपमान जनक टिप्पणी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में जहां एक तरह कर्नाटक सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए है तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडन ने मंगलवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की। मुलाकत के दौरान भाजपा नेताओं ने सीटी रवि के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
Trending Videos
बता दें कि भाजपा नेता रवि पर आरोप है कि उन्होंने 19 दिसंबर को विधान परिषद में हेब्बलकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बेलगावी पुलिस वैन में ले जाया गया।
सीआईडी जांच के आदेश
जानकारी के अनुसार मामले में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जब जांच चल रही हो, तो इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती, इसलिए मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है। हालांकि भाजपा नेता रवि ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अगर सीआईडी जांच करती है तो यह एक निष्पक्ष न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए।
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से किया अनुरोध
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने अनुरोध किया कि रवि को उचित सुरक्षा दी जाए और निष्पक्ष जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि रवि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बता दें कि रवि ने 20 दिसंबर को पुलिस पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया था और कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था।
हेब्बलकर की रवि को चुनौती
हालांकि मामला दिन-प्रतिदिन इतना बढ़ गया कि अब कांग्रेस नेता हेब्बलकर ने रवि को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वह धर्मस्थल आकर भगवान के सामने शपथ लें और सच बोलें। उन्होंने कहा कि धर्मस्थल का ऐतिहासिक महत्व है और वहां जो भी झूठ बोलता है उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जाती है।