• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Dharmendra Death News Live:धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन; दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल – Dharmendra Death News Live Updates Celebs Social Media Reactions Hema Malini Sunny Deol News In Hindi

Byadmin

Nov 25, 2025


12:51 PM, 25-Nov-2025

धर्मेंद्र को याद कर सुभाष घई हुए भावुक

सुभाष घई ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा है, ‘धरम पाजी। व्हिसलिंगवुड्स इंटरनेशनल की हमारी फेम वॉल पर आपके हाथ का निशान हमें हमेशा आपके सुपर बॉडी वर्क, प्यारे स्वभाव और सिनेमा में कलाकारों और टेक्नीशियनों की मौजूदा और अगली पीढ़ी के लिए आपके आशीर्वाद की याद दिलाएगा। व्हिसलिंगवुड्स हमेशा आपको दिल से श्रद्धांजलि देता है’।

12:47 PM, 25-Nov-2025

ही-मैन की याद में नेहा कक्कड़ ने लिखा पोस्ट

सिंगर नेहा कक्कड़ ने धर्मेंद्र के साथ थ्रोबैक फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, ‘धर्मेंद्र जी, आपकी मौजूदगी की कमी मुझे हमेशा खलेगी। आपकी गर्मजोशी और प्योर खूबसूरत आभा… हमारे दिलों में आप हमेशा रहेंगे’।

 

12:01 PM, 25-Nov-2025

देओल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे अनु मलिक

धर्मेंद्र के निधन के बाद दुख की इस घड़ी में देओल परिवार को सांत्वना देने सेलेब पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को अनु मलिक भी परिवार से मिलने पहुंचे।

 

11:39 AM, 25-Nov-2025

मल्लिका बोलीं, ‘उनकी यादें हमेशा संजो कर रखूंगी’

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने धर्मेंद्र को याद किया है। उन्होंने दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म ‘किस किस की किस्मत’ में काम किया था। फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा है, ‘धर्मेंद्र सर के गुजर जाने की खबर सुनकर दिल टूट गया। उनके साथ फिल्म करना एक आशीर्वाद था, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी’।

 

11:36 AM, 25-Nov-2025

नितीश भारद्वाज ने गाना गाकर दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

‘महाभारत’ सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार अदा करने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज ने धर्मेंद्र को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म का गाना गाते हुए उन्हें याद किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘एक अमर सितारा, एक खूबसूरत इंसान और एक दिल को छू लेने वाली विरासत। धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा दुख। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे’।

 

11:30 AM, 25-Nov-2025

शाहिद कपूर ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता शाहिद कपूर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘सच्चे मायनों में ऑरिजनल, महान शख्सियत और पवित्र आत्मा, जिन्होंने सिनेमा के अनुभव को और विशाल बनाया’।

11:22 AM, 25-Nov-2025

जैकी श्रॉफ ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

 

10:46 AM, 25-Nov-2025

पवन हंस श्मशान भूमि से दादा की अस्थियां लेने पहुंचे करण देओल


धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर जाते हुए करण देओल
– फोटो : पीटीआई

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कल पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। आज मंगलवार को सनी देओल के बेटे करण देओल अपने दादा व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां पवन हंस श्मशान घाट से लेकर जाते हुए दिखे।

 

10:23 AM, 25-Nov-2025

सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति


सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति
– फोटो : ANI

कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर धर्मेंद्र की विशाल रेत कलाकृति बनाकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। सुदर्शन पटनायक ने ही-मैन की पांच फीट की रेत कलाकृति बनाई है।

10:18 AM, 25-Nov-2025

अतुल अग्निहोत्री ने लिखा, ‘लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं’

 

अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अतुल अग्निहोत्री ने धर्मेंद्र को याद करते हुए आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं’।

 



By admin