‘धुरंधर’ इन दिनों छाई हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो तहलका मचाए ही है, साथ ही कई सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सबसे ज्यादा प्रशंसा अक्षय खन्ना के अभिनय की हो रही है। फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहने वाले अक्षय खन्ना ने अब ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच अपने घर पर वास्तु शांति पूजा कराई है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुजारी ने साझा किया वीडियो
अक्षय खन्ना के घर पर ये पूजा कराने वाले पुजारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर ये बताया है कि अक्षय ने वास्तु शांति पूजा कराई है। इस वीडियो में अक्षय खन्ना सफेद शर्ट और नीली जींस पहने हुए तीन पुजारियों के साथ पूजा में भाग लेते नजर आ रहे हैं। पुजारी शिवम म्हात्रे ने इंस्टाग्राम पर पूजा की कुछ झलकियां दिखाई हैं। साथ ही अक्षय खन्ना के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है।
View this post on Instagram
अक्षय के अभिनय की पुजारी ने की प्रशंसा
वीडियो को साझा करते हुए पुजारी ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे अभिनेता अक्षय खन्ना के घर पर पारंपरिक और भक्तिमय पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका शांत स्वभाव, सादगी और सकारात्मक ऊर्जा ने इस अनुभव को वास्तव में खास बना दिया।’ पुजारी ने आगे अक्षय के अभिनय की भी जमकर प्रशंसा करते हुए लिखा, अभिनय में उत्कृष्टता की बात करें तो अक्षय खन्ना का कोई सानी नहीं। ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
इसके बाद ‘धुरंधर’ में उनके तीखे और प्रभावशाली किरदार, ‘दृश्यम 2’ में उनके संयमित लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन और ‘सेक्शन 375’ में उनकी गंभीर और यथार्थवादी भूमिका ने उनके अभिनय सफर में एक नई ऊंचाई को दर्शाया है। सोच-समझकर चुनी गई भूमिकाओं, मीनिंगफुल सिनेमा और शानदार अभिनय के साथ अक्षय खन्ना दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 13 दिनों में 428.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में ‘धुरंधर’ का दबदबा देखने को मिल रहा है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।