• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Diwali Photos: देश ही नहीं दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही दीवाली, रोशनी से जगमगा उठी न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग

Byadmin

Oct 31, 2024


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में दीवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां देश का हर घर रोशनी से प्रकाशित है, वहीं दूसरी तरफ विदेशों में भी दीवाली की धूम देखने को मिल रही है। गुरुवार को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग दीवाली की शुभकामनाओं के साथ जगमगा उठी।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि जगमगाती रोशनी अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दीवाली मनाने के लिए प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग नारंगी रंग की रोशनी से जगमगा उठी है। यह अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है तथा यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, तथा रात में पटाखे फोड़ने के कारण इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।

भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान भारतीय नियंत्रित कश्मीर के श्रीनगर में घंटाघर के पास दिवाली के अवसर पर पटाखे जलाते समय पहरा दे रहे हैं।

By admin