• Sun. Mar 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Donald trump के साथ तीखी वार्ता के बाद Zelensky ने अब कही ‘शांति’ की बात, अमेरिका के सामने रखी ये मांग

Byadmin

Mar 1, 2025


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Andrew Kravchenko/Bloomberg via Getty Images

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से शुक्रवार को हुई मुलाक़ात के बाद ज़ेलेंस्की ने शनिवार को एक के बाद एक 14 ट्वीट कर कहा कि वो शांति चाहते हैं.

उन्होंने यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन पाना बेहद ज़रूरी है.

साथ ही उन्होंने लिखा कि वो मिनरल डील के लिए तैयार हैं और ये समझौता हुआ तो सुरक्षा गारंटियों की ओर ये पहला कदम होगा.

अपने ट्वीट में ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन और अमेरिका के मज़बूत रिश्तों की अहमियत की बात की और लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन को अमेरिका का साथ मिलेगा.

By admin