Donald Trump Announced Reciprocal Tariffs, Know All Updates, Impact On India And Other Countries – Amar Ujala Hindi News Live – Us Tariffs:ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% पारस्परिक टैरिफ; Pm मोदी को बताया अच्छा दोस्त, कहा
{“_id”:”67ed9a24048c2c5f880f5f8a”,”slug”:”donald-trump-announced-reciprocal-tariffs-know-all-updates-impact-on-india-and-other-countries-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US Tariffs: ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% पारस्परिक टैरिफ; PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त, कहा- निर्णय मुश्किल रहा”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ट्रंप की प्रेस कांफ्रेंस जारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जवाबी टैरिफ को लेकर अपना बम फोड़ दिया है। व्हाइट हाउस ने इस दिन को मुक्ति दिवस (Liberation Day) बताया है। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन सेमेक अमेरिका वेल्थ अगेन इवेंट में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ ही क्षणों में, मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाले ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। मेरी राय में, यह अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। यह हमारी आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है। वर्षों से, मेहनती अमेरिकी नागरिकों को किनारे पर बैठने के लिए मजबूर किया गया था, जबकि अन्य देश अमीर और शक्तिशाली होते जा रहे थे। इसका अधिकांश हिस्सा हमारी कीमत पर हुआ। आज की कार्रवाई के साथ, हम अंततः अमेरिका को फिर से महान बनाने में सक्षम होने जा रहे हैं। हम इसे पहले से कहीं अधिक महान बनाएंगे।