भारत के टैरिफ का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि अब अमेरिका की बारी है कि वह उनसे टैरिफ वसूले। उन्होंने आगे घोषणा की कि 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे। ट्रंप ने इस बात का जिक्र किया औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील और भारत, अन्य देशों के अलावा अमेरिका से “बहुत अधिक टैरिफ” वसूलते हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत ऑटो टैरिफ 100 प्रतिशत वसूलता है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली निष्पक्ष नहीं लगती।
यूरोपीय सहयोगियों पर हमला
उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन में हिंसक युद्ध को खत्म करने के लिए अथक प्रयास कर रहा हूं। इस भयावह संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं, जिसका कोई अंत नहीं दिख रहा है। अमेरिका ने यू्क्रेन की रक्षा के लिए सैकड़ों अरब डॉलर भेजे हैं।’ ट्रंप ने अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों पर निशाना साथा और कहा कि वे यूक्रेन की रक्षा करने की तुलना में रूसी तेल और गैस पर अधिक खर्च करते हैं, जबकि अमेरिका इसका बोझ उठाता है। उन्होंने कहा, ‘यूरोप ने यूक्रेन की रक्षा करने की तुलना में अब तक रूसी तेल और गैस खरीदने में अधिक पैसा खर्च किया है और बाइडन ने इस लड़ाई में यूरोप द्वारा खर्च किए गए धन से अधिक धन को मंजूर किया है।’
ट्रम्प ने अमेरिका में बढ़ती महंगाई को भी संबोधित किया और कहा कि वह व्यापार युद्ध की शुरुआत के बावजूद उपभोक्ताओं के लिए कीमतें कम करने के लिए ‘हर दिन लड़ रहे हैं’। ट्रंप ने दूसरे देशों पर उतना ही टैरिफ लगाने का वादा किया जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं।
फ्री स्पीच की वापसी का दावा
ट्रंप ने कहा अमेरिकी स्वप्न अजेय है, और हमारा देश एक ऐसी वापसी की कगार पर है, जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा है, और शायद फिर कभी नहीं देख पाएगी। उन्होंने फ्री स्पीच पर भी बात की और कहा कि हमने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है। दो दिन पहले मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाया गया है।
अंडों और जेंडर का भी जिक्र
उन्होंने अमेरिका में अंडों की बढ़ती कीमत और जेंडर के मुद्दे का भी संबोधन में जिक्र किया। अंडों की कीमतें बेकाबू हो गई हैं और मैं अमेरिका को फिर से किफ़ायती बनाने का वादा करता हूँ। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है हमारी अर्थव्यवस्था को बचाना और कामकाजी परिवारों को राहत देना। हमने अपने पब्लिक स्कूलों से क्रिटिकल रेस थ्योरी के जहर को हटा दिया है। मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति है कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला।