• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Donald Trump Sanction Tariff Russia,यूक्रेन में युद्ध नहीं रुकने तक रूस पर नए बैन और टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने अब पुतिन पर दिखाया सख्त रुख – donald trump considering large scale sanctions and tariffs on russia until peace deal with ukraine

Byadmin

Mar 8, 2025


वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर बड़े पैमाने पर नए प्रतिबंध लगाने और टैरिफ लागू करने की बात कही है। यूक्रेन के साथ युद्धविराम और शांति समझौता होने तक ये प्रतिबंध जारी रहेंगे। ट्रंप का कहना है कि रूस युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर भारी हमले कर रहा है। इसलिए यह कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप का ये बयान उनके रुख में बदलाव दिखाता है। हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप रूस पर नरम और यूक्रेन पर सख्त दिख रहे थे। अब उन्होंने रूस पर कड़ा रुख दिखाया है।डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है। इसे देखते हुए मैं बड़े स्तर पर रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध, दूसरे बैन और टैरिफ लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, जब तक युद्धविराम और अंतिम रूप से शांति समझौता नहीं हो जाता। रूस और यूक्रेन को बहुत देर होने से पहले बातचीत की मेज पर आना चाहिए।’ रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है, इसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है।

रूस पर लगाए जाएंगे नए बैन!

शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा कि रूस अभी भी यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है, मैंने इस पर बयान जारी किया है। ट्रंप ने हालांकि इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध और टैरिफ कैसे काम करेंगे। रूस पर पहले ही अमेरिका और पश्चिमी देशों ने भारी प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ये बैन रूस के तेल निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार को टारगेट करते हैं। हालांकि रूस ने भारत और चीन को रियायती तेल बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा है।

ट्रंप से पूछा गया कि क्या यूक्रेन पर हमला अमेरिका के सैन्य सहयोग रोकने की वजह से हुआ है। ट्रंप ने इस पर कहा कि पुतिन वही कर रहे हैं जो कोई और करेगा। मैं तो ये भी जानना चाहता हूं कि क्या यूक्रेन समझौता करना चाहता है। ट्रंप ने अपने रुख से ये संदेश देने की कोशिश की है कि वह शांति समझौते के लिए सारा दबाव केवल यूक्रेन पर ही नहीं डाल रहा है। इसे ट्रंप का खुद को निष्पक्ष रूप में पेश करने के एक प्रयास की तरह भी देखा जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए काम करने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति के लंबी बातचीत भी की है। हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी उनसे मिलने अमेरिका पहुंचे थे। हालांकि वाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप में तनातनी हो गई थी। दोनों के बीच कैमरे पर ही जमकर बहस हुई थी।

By admin