रूस पर लगाए जाएंगे नए बैन!
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा कि रूस अभी भी यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है, मैंने इस पर बयान जारी किया है। ट्रंप ने हालांकि इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध और टैरिफ कैसे काम करेंगे। रूस पर पहले ही अमेरिका और पश्चिमी देशों ने भारी प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ये बैन रूस के तेल निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार को टारगेट करते हैं। हालांकि रूस ने भारत और चीन को रियायती तेल बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा है।
ट्रंप से पूछा गया कि क्या यूक्रेन पर हमला अमेरिका के सैन्य सहयोग रोकने की वजह से हुआ है। ट्रंप ने इस पर कहा कि पुतिन वही कर रहे हैं जो कोई और करेगा। मैं तो ये भी जानना चाहता हूं कि क्या यूक्रेन समझौता करना चाहता है। ट्रंप ने अपने रुख से ये संदेश देने की कोशिश की है कि वह शांति समझौते के लिए सारा दबाव केवल यूक्रेन पर ही नहीं डाल रहा है। इसे ट्रंप का खुद को निष्पक्ष रूप में पेश करने के एक प्रयास की तरह भी देखा जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए काम करने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति के लंबी बातचीत भी की है। हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी उनसे मिलने अमेरिका पहुंचे थे। हालांकि वाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप में तनातनी हो गई थी। दोनों के बीच कैमरे पर ही जमकर बहस हुई थी।