• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Donald Trump Us Canada Merger Remark,कनाडा का अमेरिका में विलय करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप! जानें जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद क्या बोले – us president elect donald trump says if canada merged with us hours after justin trudeu resignation

Byadmin

Jan 8, 2025


Donald Trump On Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री पद से जस्टिन ट्रूडो की इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ घंटों बाद सोमवार (6 जनवरी) को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिप्पणी की। डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का अपना प्रस्ताव दोहराया। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो की लोकप्रियता के गिरते ग्राफ के बीच उनकी सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने उन्हें मजबूर किया था, जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की। कनाडा में इसी साल आम चुनाव होने हैं। ट्रूडो ने कहा कि जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती, तब तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।रिपोर्ट के मुताबिक, 78 वर्षीय ट्रंप के 2017-2021 के अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रूडो के साथ कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। वह अपनी चुनावी जीत के बाद मार-ए-लागो में ट्रूडो से मिले थे। उसके बाद से ही ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का विचार पेश कर रहे हैं। वह कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका जिक्र करते रहे हैं।

कनाडा को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करते हैं। अमेरिका अब भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिसकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए आवश्यकता है। जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता थी और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।”

उन्होंने कहा, ”अगर कनाडा का अमेरिका में विलय हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। एक साथ मिलकर यह कितना महान राष्ट्र होगा!”
ट्रंप शासन में H-1B Visa केवल एक महीने के लिए भी मिलेगा? जानें इमिग्रेशन लॉयर का क्या है कहना

ट्रंप ने कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की दी है चेतावनी

रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा की ओर से ट्रंप के प्रस्ताव पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आई है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर टोरंटो अमेरिका से लगी अपनी दक्षिणी सीमा से अवैध ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को आने से नहीं रोक पाता है तो वह कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। कुछ पोस्ट में ट्रंप ने ट्रूडो को ‘महान राज्य कनाडा का गवर्नर’ कहते हुए भी मजाक उड़ाया।

By admin