मंगल सरोज की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने Dream 11 ऐप पर पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल (IPL) मैच में 39 रुपये लगाए. और उसकी बनाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके मंगल ने 4 करोड़ रुपये जीत लिए। मंगल ने बताया कि वो कुछ समय से Dream 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहा था। इस बार उसका सपना सच हो गया।
केवल पांचवीं क्लास तक पढ़ा है मंगल
मंगल सरोज ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, वो सिर्फ पांचवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं और उसका परिवार बहुत गरीब है। आज भी उनका घर कच्चा है और साल 2017 में उसकी शादी नौबस्ता गांव में हुई थी, उसके तीन बच्चे हैं। अब मंगल सरोज की जीत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। गांव के लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं।
पंजाब बनाम सीएचके के मैच में मिली जीत
मंगल के पिता सुखलाल सरोज दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं, उनके छह बेटे और दो बेटियां हैं। परिवार ने गरीबी में जीवन बिताया है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। मंगल की जीत से परिवार में खुशी की लहर है। गांव में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कौशांबी निवासी मंगल सरोज ने बताया कि 29 अप्रैल को उन्होंने पंजाब बनाम CSK के मैच में 39 रुपये लगाए थे और उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वे रातों-रात करोड़पति बन गया।