प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया किया। इन परियोजनाओं में दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। इस दौरान पीएम ने रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi recieves a grand welcome by supporters before the inauguration of two major National Highway projects– the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II).
(Source: DD News) pic.twitter.com/wrGIVaBbS5— ANI (@ANI) August 17, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi felicitated by Delhi CM Rekha Gupta and Haryana CM Nayab Singh Saini at the inauguration ceremony of two major National Highway projects– the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II). pic.twitter.com/Em6wrYUmtN
— ANI (@ANI) August 17, 2025
इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय कम करना और दिल्लीवासियों को जाम से राहत दिलाना है। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ बातचीत की।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with the construction workers of the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II).
PM Modi will shortly inaugurate both National Highway projects worth a combined cost of nearly Rs 11,000… pic.twitter.com/WqymANzpuP
— ANI (@ANI) August 17, 2025