Earthquake in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटकों से लोग डर गए। लोग घरों से बाहर आए गए। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था इसी कारण झटके काफी तेज थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Earthquake in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह अभी लोगों की नींद भी नहीं खुली थी कि जोर-जोर से बेड और खिड़कियां हिलने लगी। लगातार दो झटकों से हर कोई सहम गया।
काफी तेज झटके महसूस हुए
सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटकों से लोग डर गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। नोएडा से लेकर दिल्ली तक हर कोई कुछ मिनटों तक डर के साय में रहा।
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। दरअसल, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, इसी कारण कम तीव्रता होने के बावजूद झटके काफी तेज महसूस हुए।
दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.0 jolts the national capital and surrounding areas | At New Delhi railway station, a vendor Anish says, “Everything was shaking…customers started screaming…” pic.twitter.com/cSgt2BZaS5
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नेताओं ने भी किया पोस्ट
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
दिल्ली में कब-कब आए तेज झटके
- 27 जुलाई 1960: दिल्ली में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, कई इमारतों को आंशिक नुकसान पहुंचा
- 5 मार्च 2012: दिल्ली में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया
- 12 नवंबर 2022: दिल्ली में 5.4 तीव्रता का भूकंप
- 23 जनवरी 2023: दिल्ली में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया
- 21 मार्च 2023: दिल्ली में 6.6 तीव्रता का भूकंप
- 5 अगस्त 2023: दिल्ली में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया
भूकंप आए तो कैसे बचें
भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के लिए आप कई कदम उठा सकते हैं। नीचे बैठना, छिप और पकड़ना… जैसी विधि का पालन किया जा सकता है।
- भूकंप के दौरान नीचे बैठना: अपने हाथों और घुटनों के बल जमीन पर लेट जाएं।
- छिपना: किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे छिप जाएं।
- पकड़ें: एक हाथ से वस्तु को पकड़ें और दूसरे हाथ से अपने सिर और गर्दन को सुरक्षित रखें।
अगर आप घर के बाहर हैं तो जमीन पर लेट जाएं और खुली जगह की ओर रेंगते हुए जाएं। इमारतों, बिजली की लाइनों और पेड़ों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी रोक दें और उसमें ही रहें। इमारतों, पेड़ों, ओवरपास और बिजली के तारों के पास रुकने से बचें।
अगर आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें और अपने सिर और गर्दन को तकिये से ढक लें। अगर आप व्हीलचेयर पर हैं या वॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पहियों को लॉक करें और कंपन बंद होने तक बैठे रहें।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप