• Thu. Apr 3rd, 2025 2:36:47 AM

24×7 Live News

Apdin News

Eid: ग़ज़ा, यूक्रेन, रूस समेत दुनिया भर में ऐसे मनाई जा रही है ईद

Byadmin

Mar 31, 2025


ईद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनियाभर में ईद का जश्न शुरू हो गया है

दुनियाभर के मुसलमानों ने इस्लामी कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-फ़ितर का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

ईद-उल-फ़ितर, जिसका मतलब है “उपवास तोड़ने का त्योहार.”

ये रमज़ान के अंत में मनाया जाता है. रमज़ान में पूरे महीने रोज़ा रखा जाता है और यह इस्लाम के पांच मूल सिद्धांतों में से एक है और एक ऐसी ज़िम्मेदारी है जिसे सभी मुस्लिमों को निबाहना ज़रूरी है.

हालांकि भारत में ईद-उल-फ़ितर सोमवार को मनाई जाएगी.

By admin